Lok Sabha Elections Phase 3: क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने राजकोट में डाला वोट, अन्ना हजारे ने अहमदनगर में किया मतदान
चेतेश्वर पुजारा ने परिवार के साथ की वोटिंग (Photo: Twitter)

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत देश की 117 सीटों पर मतदान जारी है. बीजेपी ने तीसरे चरण के 117 सीटों में से 62 सीटों पर 2014 में जीत हासिल की थी. पार्टी इस बार भी इन सीटों पर चुनाव जीतने के प्रयास में है. तीसरे चरण में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह गुजरात के गांधीनगर से चुनावी मैदान में हैं, जबकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं. राहुल अपनी परंपरागत अमेठी सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं.

इस चरण में गुजरात की सभी 26 सीटों में मतदान हो रहा है. इन्ही चुनावों के लिए गुजरात के राजकोट में क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने भो वोट डाला. पुजारा के साथ उनकी पत्नी पूजा ने भी मतदान किया.

पुजारा के आलावा महाराष्ट्र के रालेगण सिद्धि, अहमदनगर में समाजसेवक अन्ना हजारे (Anna Hazare) ने भी मतदान किया. अहमदनगर सीट से बीजेपी और एनसीपी के बीच कड़ा मुकाबला है.

ज्ञात हो कि तीसरे चरण में 15 राज्यों की 117 सीटों पर मतदान होगा. इस चरण के साथ गुजरात, केरल, गोवा, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, असम, दादर नागर हवेली और दमन-दीव की सभी लोकसभा सीटों पर मतदान पूरा हो जाएगा