लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत देश की 117 सीटों पर मतदान जारी है. बीजेपी ने तीसरे चरण के 117 सीटों में से 62 सीटों पर 2014 में जीत हासिल की थी. पार्टी इस बार भी इन सीटों पर चुनाव जीतने के प्रयास में है. तीसरे चरण में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह गुजरात के गांधीनगर से चुनावी मैदान में हैं, जबकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं. राहुल अपनी परंपरागत अमेठी सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं.
इस चरण में गुजरात की सभी 26 सीटों में मतदान हो रहा है. इन्ही चुनावों के लिए गुजरात के राजकोट में क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने भो वोट डाला. पुजारा के साथ उनकी पत्नी पूजा ने भी मतदान किया.
Casted my vote with my family! I urge you all to be responsible citizens of this democratic country, and cast your vote. The future of this country is on the tip of your fingers! #VoteKar pic.twitter.com/VXo3Cqoyrr
— cheteshwar pujara (@cheteshwar1) April 23, 2019
पुजारा के आलावा महाराष्ट्र के रालेगण सिद्धि, अहमदनगर में समाजसेवक अन्ना हजारे (Anna Hazare) ने भी मतदान किया. अहमदनगर सीट से बीजेपी और एनसीपी के बीच कड़ा मुकाबला है.
ज्ञात हो कि तीसरे चरण में 15 राज्यों की 117 सीटों पर मतदान होगा. इस चरण के साथ गुजरात, केरल, गोवा, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, असम, दादर नागर हवेली और दमन-दीव की सभी लोकसभा सीटों पर मतदान पूरा हो जाएगा