नवजोत सिंह सिद्धू का बड़ा हमला, कहा- पीएम मोदी ऊंची दुकान फीकी पकवान की तरह, अपनी ही झूठ की लहर में डूबेंगे
सिद्धू ने कहा कि पीएम मोदी एक ऊंची दुकान फीकी पकवान की तरह हैं. बीजेपी इस बार झूठ की लहर चला रही है, पांच साल में गंगा बिल्कुल भी साफ नहीं हुई है. किसी को नौकरी नहीं दी गई, सिर्फ कागजों में दिखाया गया है.
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने सोमवार को पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सिद्धू ने कहा कि पीएम मोदी (PM Narendra Modi) एक ऊंची दुकान फीकी पकवान की तरह हैं. बीजेपी इस बार झूठ की लहर चला रही है, पांच साल में गंगा बिल्कुल भी साफ नहीं हुई है. किसी को नौकरी नहीं दी गई, सिर्फ कागजों में दिखाया गया है. सिद्धू ने कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ दर्शन देते हैं, वह अपनी ही झूठ की लहर में डूबेंगे.
इस दौरान सिद्धू ने कांग्रेस की तुलना अरबी घोड़े से की तो वहीं बीजेपी को प्रिंस चार्ल्स का दर्शनी घोड़ा बताया. गंगा सफाई के मुद्दे पर बीजेपी को घेरते हुए उन्होंने कहा कि पांच साल में गंगा बिल्कुल भी साफ नहीं हुई है. आज अगर देखा जाए तो वाराणसी में गंगा सबसे ज्यादा मैली हो गई है. सिद्धू ने कहा कि गंगा सफाई के नाम पर पीएम ने लोगों के साथ भद्दा मजाक किया है. सिद्धू ने पीएम मोदी पर मुद्दों से भागने का आरोप लगाया.
यह भी पढ़ें- सिद्धू का प्रधानमंत्री पर बड़ा हमला, कहा-मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बने तो हिंदुस्तान खत्म हो जाएगा
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए सिद्धू ने कहा उनकी (पीएम मोदी) की कथनी और करनी में अंतर है. खुद पीएम नमामि गंगे की किसी बैठक में शामिल नहीं हुए. इसी तरह चला तो गंगा सफाई में 200 साल लगेंगे. सिद्धू ने कहा पीएम मोदी के वादे बांस की तरह खोखले हैं. वो बीएसएनएल को अंबानी को बेचने की तैयारी है. मोदी सिर्फ फ्लैगशिप प्रोग्राम करते हैं.