लोकसभा चुनाव 2019: कन्हैया कुमार आज बेगूसराय सीट से करेंगे नामांकन, तनवीर हसन और गिरिराज सिंह से होगी टक्कर

इस सीट पर चौथे चरण में 29 अप्रैल को मतदान होगा. कन्हैया कुमार ने अपने नामांकन भरने के कार्यक्रम में सोशल मीडिया के जरिये लोगों से शामिल होने की अपील की है. बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने पहले ही नामांकन दाखिल कर दिया है.

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बेगूसराय सीट से लोकसभा चुनाव के उम्मीवार कन्हैया कुमार (Photo: Twitter/ Kanhaiya Kumar)

पटना: लोकसभा चुनाव 2019 का बिगुल बज गया है और सभी सियासी पार्टियां मैदान में उतर गई हैं. इस आम चुनाव में बिहार की भी अहम रोल है. यहां के 40 सांसदों की दिल्ली में सत्ता के गठन में निर्णायक भूमिका रहेगी. वैसे बिहार में कई हाई-प्रोफाइल सीट हैं मगर सभी का लक्ष बेगूसराय (Begusarai) पर केंद्रित है. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के आक्रामक नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) और जेएनयू के पूर्व छात्र अध्यक्ष और सीपीआई (CPI) उम्मीदवार कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) के बीच मुकाबला हैं. वैसे आरजेडी (RJD) के तनवीर हसन भी मुकाबले में है.

मंगलवार को कन्हैया कुमार इस सीट से चुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन भरेंगे. बता दें कि इस सीट पर चौथे चरण में 29 अप्रैल को मतदान होगा. कन्हैया कुमार ने अपने नामांकन भरने के कार्यक्रम में सोशल मीडिया के जरिये लोगों से शामिल होने की अपील की है. बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने पहले ही नामांकन दाखिल कर दिया है.

ज्ञात हो कि बेगूसराय सीट पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. पिछले लोकसभा चुनावों में बेगूसराय में बीजेपी के भोला सिंह विजयी रहे थे, जिन्हें 4,28,227 वोट मिले थे. दुसरे स्थान पर तनवीर हसन थे, जिन्हें 3,69,892 वोट मिले थे. सीपीआई के राजेंद्र प्रसाद सिंह को 1,92,639 वोट मिले थे. ज्ञात हो कि बिहार (Bihar) के बेगूसराय को पहले सीपीआई (CPI) का गढ़ कहा जाता है. लेकिन पिछले कुछ सालों में यह सीट बीजेपी (Bhartiya Janta Party) और आरजेडी (RJD) के नेताओं के पास रही है.

Share Now

\