लोकसभा चुनाव 2019: जानें कौन है तुषार वेल्लापल्ली, जो वायनाड में राहुल गांधी को देंगे टक्कर

बीजेपी अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा था कि, मैं गर्व के साथ घोषणा करता हूं कि वायनाड से भारत धर्म जनसेना के श्री तुषार वेल्लाप्पली राजग उम्मीदवार होंगे. जोश से लबरेज एक युवा नेता, वह विकास और सामाजिक न्याय की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करते हैं. उनके साथ, राजग केरल के राजनीतिक विकल्प के रूप में उभरेगा

तुषार वेल्लापल्ली/ राहुल गांधी ( फोटो क्रेडिट - PTI, IANS )

लोकसभा चुनाव 2019 में ऐसा पहली बार होगा जब कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) दो जगहों से चुनाव लड़ेंगे. कुछ दिनों पहले कांग्रेस ने घोषणा किया था कि राहुल गांधी अमेठी के अलावा केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ेंगे. एक तरफ बीजेपी (BJP) से अमेठी में जहां स्मृति ईरानी उन्हें टक्कर देने वाली हैं. वहीं दूजी तरफ बीजेपी ने केरल की वायनाड (Wayanad) सीट से भारत धर्म जन सेना (Bharat Dharma Jana Sena) के प्रमुख तुषार वेल्लापल्ली (Thushar Vellappally) वायनाड से उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारा है. माना जा रहा है कि राहुल गांधी को दोनों जगहों से कड़ी टक्कर मिलने वाली है.

बीजेपी अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा था कि, मैं गर्व के साथ घोषणा करता हूं कि वायनाड से भारत धर्म जनसेना के श्री तुषार वेल्लाप्पली राजग उम्मीदवार होंगे. जोश से लबरेज एक युवा नेता, वह विकास और सामाजिक न्याय की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करते हैं. उनके साथ, राजग केरल के राजनीतिक विकल्प के रूप में उभरेगा.

यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र 'जन आवाज' जारी किया, राहुल गांधी ने किसान, बेरोजगारी और गरीबी पर रखा ध्यान

जानें कौन हैं तुषार वेल्लापल्ली

एनडीए के वायनाड सीट से भारत धर्म जन सेना के अध्यक्ष तुषार वेल्लापल्ली से उम्मीदवार हैं. तुषार वेल्लापल्ली केरल के पिछड़ी जातियों में से एक इझावा समुदाय के कल्याण के लिए काम करने वाली धर्म परिपल्लना योगम के महासचिव के बेटे हैं. जूनियर वेल्लापल्ली हाई प्रोफाइल एसएनडीपी योगम के महासचिव वेल्लापल्ली नत्सन के बेटे हैं जिन्होंने 2015 में बीडीजेएस को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. साल 2015 में वेल्लापल्ली नातेसन ने भारत धर्म जन सेना का गठन किया था.

गौरतलब हो कि केरल से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने कुछ दिनों पहले ही मीडिया से चर्चा के दौरान यह घोषणा की. उन्होंने कहा था कि गांधी ने प्रदेश इकाई के अनुरोध के बाद वायनाड से लड़ने पर सहमति जताई है. इस फैसले को कांग्रेस की तरफ से दक्षिण भारत, खासकर केरल में पार्टी के जनाधार को मजबूत करने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है जहां लोकसभा की 20 सीटें हैं. तमिलनाडु में लोकसभा की 39 सीटें हैं जबकि कर्नाटक में 28 सीटें हैं.

Share Now

\

Categories

  • Vinod Tawde Video: महाराष्ट्र चुनाव के बीच BJP नेता विनोद तावडे पर पैसे बांटने का आरोप, विरोध में बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं का हंगामा

  • VIRAL VIDEO: रील के लिए कुछ भी! रेलवे स्टेशन की सीढियों से लुढ़कते हुए गिरी युवती, लोगों ने की मदद, हरकत देखकर सोशल मीडिया पर लोगों ने लगाई लताड़

  • G20 Summit: प्रधानमंत्री मोदी और पीएम मेलोनी की मुलाकात, भारत-इटली ने रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई

  • IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को क्यों किया रिलीज? मेगा ऑक्शन से पहले क्रिकेटर ने खुद ही किया खुलासा

  • Kolkata Fatafat Result Today 19 November 2024: कोलकाता एफएफ फटाफट 19 नवंबर रिजल्ट जारी, जानें सट्टा मटका जैसे इस गेम का कौन बना विजेता?

  • \