लोकसभा चुनाव नतीजे 2019: नितिन गडकरी ने बताई कांग्रेस की सबसे बड़ी गलती जिसकी वजह से पार्टी हारी चुनाव

केंद्रीय मंत्री ने कहा, "देश के लोग जानते हैं कि देश के लिए क्या सही है. इस चुनाव में, लोगों ने विश्वास जताया है कि मोदी का शासन देश को बदल सकता है. लोगों ने इसी के लिए वोट दिया है. बीजेपी की जीत लोगों की पसंद है."

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Photo Credit-PTI)

बीजेपी नेता नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चोर कहना गलत था, क्योंकि प्रधानमंत्री किसी एक पार्टी के नहीं, बल्कि देश के होते हैं. लोकसभा नतीजों के रुझानों में बीजेपी को स्पष्ट बढ़त के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि लोगों ने भाजपा के लिए वोट किया, क्योंकि उन्होंने मोदी के नेतृत्व में विश्वास जताया.

केंद्रीय मंत्री ने कहा, "देश के लोग जानते हैं कि देश के लिए क्या सही है. इस चुनाव में, लोगों ने विश्वास जताया है कि मोदी का शासन देश को बदल सकता है. लोगों ने इसी के लिए वोट दिया है. बीजेपी की जीत लोगों की पसंद है."

गडकरी ने कहा, "प्रधानमंत्री किसी पार्टी के नहीं होते हैं, वह देश के होते हैं, उन्हें चोर कहना गलत था."

Share Now

\