लोकसभा चुनाव 2019: शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट कटा, रविशंकर प्रसाद पटना साहिब से लड़ेंगे चुनाव; शाहनवाज हुसैन पर सस्पेंस बरकरार
ज्ञात हो कि 2014 में बीजेपी ने बिहार (Bihar) की 30 सीटों पर चुनाव लड़े थे. उनमें से 22 पर जीत हासिल की थी.
नई दिल्ली: बीजेपी ने लोकसभा चुनावों के लिए 11 राज्यों से अपने कई उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दे दिया है. खबर है कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में सभी नामों पर मुहर लगायी गयी.इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सहित चुनाव समिति के सभी सदस्य शामिल थे. इस बैठक में उन नामों को पहले मंजूरी दी गयी जिन पर कोई विवाद नहीं था. आज औपचारिक ऐलान का इंतजार है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी उन्हें बागी शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) की जगह पटना साहिब (Patna Sahib) से टिकट दे सकती है.
ऐसा माना जा रहा है कि रविवार को यूपी समेत कई अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के नामों पर भी फैसला होगा. इस बार आम चुनाव में बिहार (Bihar) और यूपी में बीजेपी (Bhartiya Janta Party) की सियासत की परीक्षा है. नजरें दोनों राज्यों की 120 सीटों पर है. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: रात दो बजे तक BJP में चला मंथन, आज जारी हो सकती है उम्मीदवारों की सूची
इसी कड़ी में दूसरा नाम केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) का है. वर्ष 2014 में वे नवादा (Nawada) से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे. इस बार उनकी सीट बदल गई है. गिरिराज सिंह को पार्टी ने इस बार बेगूसराय (Begusarai) से टिकट मिल सकता है. तीसरा नाम है केंद्रीय मंत्री आर के सिंह का है. पार्टी ने उनकी सीट बरकरार रखी है, यानी 2014 में आरा (Arrah) से चुनाव जीतने वाले आरके सिंह को दोबारा यहां से टिकट मिल सकता है.
केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह की भी सीट बरकरार है. उन्हें पार्टी ने पूर्वी चंपारण से ही उम्मीदवार हो सकते है. वही राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) को इस बार भी बीजेपी ने सारण से ही टिकट मिल सकता है. 2014 में वे लालू को हराकर संसद पहुंचे थे. शाहनवाज हुसैन को लेकर फिलहाल सस्पेंस बरकरार है. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: BJP संसदीय दल की बैठक आज, आ सकती है प्रत्याशियों की पहली लिस्ट
ज्ञात हो कि 2014 में बीजेपी ने बिहार (Bihar) की 30 सीटों पर चुनाव लड़े थे. उनमें से 22 पर जीत हासिल की थी. इस बार पार्टी महज 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. ऐसे में कुछ सीटों को सहयोगियों दलों के लिए छोड़ना पड़ा है.
जानकारी के मुताबिक बीजेपी ने भागलपुर, सीवान, गोपालगंज, गया, झंझारपुर और बाल्मीकिनगर सीट जेडीयू (JDU) को देने का फैसला किया है. इसमें भागलपुर (Bhagalpur) को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर बीजेपी की जीत हुई थी लेकिन सहयोगियों से तालमेल के फॉर्मूले में 17 सीटें मिली हैं.