राफेल मुद्दे पर विपक्षीयों का हंगामा, लोकसभा की बैठक 12 बजे तक स्थगित
राफेल विमान सौदे के मुद्दे पर विपक्षी दलों के सदस्यों की नारेबाजी के कारण शुक्रवार को लोकसभा (Loksabh) की बैठक शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी.
नई दिल्ली: राफेल विमान सौदे के मुद्दे पर विपक्षी दलों के सदस्यों की नारेबाजी के कारण शुक्रवार को लोकसभा (Loksabh) की बैठक शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी. सदन की बैठक शुरू होने पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन (Sumitra Mahajan) ने प्रश्नकाल शुरू कराया. इसी बीच कांग्रेस के सदस्य एक अंग्रेजी अखबार की खबर की कतरन हाथ में लेकर आसन के समीप आ गये.
राफेल मुद्दे से जुड़ी खबर की कतरन दिखाते हुए विपक्षी सदस्य ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लगा रहे थे. कांग्रेस के साथ ही वामपंथी दल, तेलुगूदेशम पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के सदस्य भी आसन के समीप आ गये और राफेल मुद्दे पर नारेबाजी करने लगे.
शोर-शराबे के बीच ही कॉर्पोरेट कार्य राज्य मंत्री पी पी चौधरी ने ‘आपदा प्रबंधन कोष’ से संबंधित प्रश्न का उत्तर दिया. हालांकि हंगामा थमता नहीं देख लोकसभा अध्यक्ष ने सदन की बैठक को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.