Lok Sabha Security Breach: 'गूंगी-बहरी सरकार को जगाने के लिए वो लोग सदन में कूदे', संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में बोले अखिलेश यादव
Akhilesh Yadav

संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने की घटना पर समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने कहा कि नौजवानों के परिवार से जब मीडिया ने बात की तो उन्होंने बताया कि बेरोजगारी से दुखी थे नौजवान, इसलिए वो सदन में कूद गए. नौकरी नहीं मिल रही थी तो गूंगी-बहरी सरकार को जगाने के लिए वो लोग सदन में कूद गए थे. अखिलेश यादव ने कहा कि यह घटना देशभर के अलग-अलग जगहों और प्रदेशों से इकट्ठा हुए युवा मन की हताशा का परिणाम है. ये घटना स्वयं में निंदनीय होते हुए, इन अर्थों में चिंतनीय भी है कि अगर इसी प्रकार युवाओं को वर्तमान से निराशा और भविष्य से नाउम्मीदगी हुई तो ये देश के लिए अच्छा नहीं होगा. ये घटना व्यवस्था के दरवाजे पर चेतावनी की दस्तक है.

देखें ट्वीट-