नई दिल्ली: बीजेपी सांसद रमा देवी (BJP Rama Devi) के खिलाफ संसद भवन में गुरुवार को दिए अपने आपत्तिजनक बयान को लेकर सपा सांसद आजम खान (Azam Khan) की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है. बीजेपी हो या फिर कांग्रेस हर कोई आजम खान के बयान की निंदा कर रहा है. हर कोई मांग कर रहा है कि उन्हें अपने बयान पर मांगी मांगनी चाहिए. उनके बयान को लेकर ही बीजेपी की सहयोगी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) से सांसद वीणा देवी (Veena Devi) का एक बयान आया है. उन्होंने भी उनके बयान को लेकर मांफी मांगने की बात कही है.
वीणा देवी ने कहा कि रमा देवी के खिलाफ टिप्पणी को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद आजम खां के विरुद्ध लोकसभा की ओर से अभी तक कार्रवाई हो जानी चाहिए थी. लोजपा ने मांग की है कि यदि वह (आजम) माफी नहीं मांगते तो लोकसभाध्यक्ष को उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. लोजपा सांसद वीणा देवी ने पार्टी की ओर से जारी एक बयान में कहा कि सदन में खां की टिप्पणी की ‘‘अनदेखी नहीं की जा सकती और यह अत्यंत निंदनीय है.’’ यह भी पढ़े: सुषमा स्वराज का आजम खान को करारा जवाब, कहा-वे मानसिक विकृति से ग्रस्त, दी जाए कड़ी से कड़ी सजा
उन्होंने कहा, ‘‘आजम खां के खिलाफ अभी तक कार्रवाई हो जानी चाहिए थी। लोकसभाध्यक्ष को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यदि वह माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.’’लोकसभा सदस्यों ने पार्टी लाइन से ऊपर उठते हुए शुक्रवार को मांग की थी कि खां के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाए जो कि नजीर बने. (इनपुट भाषा )