Lok Sabha Election Results 2019 TV9 LIVE NEWS STREAMING: लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे, यहां देखें लाइव
पीएम मोदी और राहुल गांधी (Photo Credits: IANS)

लोकसभा चुनाव 2019 के तहत 7 चरणों में संपन्न हुए चुनावों के नतीजे अब कुछ ही देर बाद देश के सामने होंगे. अगले पांच साल देश पर किस पार्टी की सत्ता होगी यह कुछ समय बाद साफ हो जाएगा.हालांकि सभी एग्जिट पोल के अनुसार देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनने जा रही है. एग्जिट पोल के अनुसार 2014 की तरह इस बार भी मोदी लहर के आगे विपक्ष पस्त नजर आ रहा है. इन चुनावों के नतीजों को लेकर सभी चैनल महा-कवरेज कर रहे हैं. आप TV9 न्यूज चैलन पर इन नतीजों को यहां LIVE देख सकते हैं.

इस चुनाव में 543 लोकसभा सीटों में से 542 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ, 2019 के चुनाव में कुल 67.11 फीसदी मतदान हुआ. सात चरणों में हुए इस चुनाव में कई बार हिंसा की खबरें आईं, तो कई विवाद भी हुए. ईवीएम का मुद्दा भी खूब उछाला गया.

2019 का लोकसभा चुनाव सात चरणों में लड़ा गया. 11 अप्रैल को पहले चरण के लिए वोट डाले गए तो 19 मई को आखिरी चरण का मतदान हुआ. पहले चरण में 91, दूसरे में 97, तीसरे में 117, चौथे में 71, पांचवें में 51 और छठे-सातवें में 59-59 सीटों पर वोट डाले गए. 543 सीटों में से कुल 542 सीटों पर ही मतदान हो पाया था, तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर सुरक्षा कारणों की वजह से मतदान टाला गया था.