नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आना शुरू हो गए हैं और रुझान बता रहे हैं कि बीजेपी (BJP) एक बार फिर भारी मतों से विजयी होने जा रही है. हर तरफ से पीएम मोदी (PM Modi) को जीत की बधाईयां मिल रही है. यूपी, दिल्ली, बिहार समेत कई राज्यों में बीजेपी (BJP) की लहर दौड़ रही है. इस बीच तमाम विदेशी नेता पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के जीत से पूर्व ही बधाइयां दे रहे हैं. साल 2014 में, नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अगुवाई वाली BJP ने लोकसभा की 543 में से 282 सीटों पर जीत हासिल की थी. बहुमत के आंकड़े 272 को BJP ने आसानी से पार कर लिया था. BJP उस वक्त पिछले तीन दशक में अपने दम पर बहुमत हासिल करने वाली पहली पार्टी बनी थी. इसी कड़ी में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी है.
इमरान खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि-
I congratulate Prime Minister Modi on the electoral victory of BJP and allies. Look forward to working with him for peace, progress and prosperity in South Asia
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) May 23, 2019
श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने जीत के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) ने ट्वीट कर कहा, शानदार जीत के लिए नरेंद्र मोदी को बहुत-बहुत शुभकामना है. उन्होंने आगे कहा, हम आपके साथ मिलकर काम करने की आशा करते हैं. यह भी पढ़े-Lok Sabha Election Results 2019 Live News Updates in Hindi: आया तो मोदी ही, इमरान ने भी दी बधाई
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने शानदार जीत के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, हमारी दोस्ती भारत (India) और इजराइल (Israel) के बीच के संबंध को मजबूत करेगी.
China's Xi Jinping congratulates Prime Minister Narendra Modi. #ElectionResults2019 pic.twitter.com/cWhl3W6ASj
— ANI (@ANI) May 23, 2019
बता दें कि बीजेपी लोकसभा चुनाव 2019 में बंपर जीत की तरफ बढ़ रही है। बीजेपी अपने सहयोगियों के साथ देश भर में 350 से ज्यादा सीटों पर आगे है. बीजेपी 2014 के मुकाबले ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है. यदि यही रुझान नतीजों में बदलते हैं तो बीजेपी करीब 300 सीट हासिल कर लेगी.