Lok Sabha Elections 2024 Phase 3 Polling: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए वोटिंग जारी, सुबह 9 बजे तक 10.57 फीसदी मतदान

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 11 राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर सुबह 7 बजे से ही मतदान शुरू है. फिलहाल सभी केन्द्रों पर मतदान जारी है. तीसरे चरण के लिए चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार देशभर में सुबह 9 बजे तक 10.57% मतदान दर्ज किया है.

(Photo Credits ANI)

Lok Sabha Elections 2024 Phase 3 Polling: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 11 राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर सुबह 7 बजे से ही मतदान शुरू है. फिलहाल सभी केन्द्रों पर मतदान जारी है. मतदान के लिए नेता हो या अभिनेता या वीवीआईपी हर को लाइन में लगकर मतदान कर रहा है. तीसरे चरण के लिए चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार देशभर में सुबह 9 बजे तक 10.57% मतदान दर्ज किया है.

तीसरे चरण में पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा सुबह 9 बजे तक 14.60% मतदान दर्ज किया गया. वहीं दूसरे स्थान पर मध्य प्रदेश हैं. एमपी में सुबह 9 बजे तक 14.22% मतदान अब तक हुआ. वहीं सबसे कम मतदान की संख्या महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र में सुबह 9 बजे तक 6.64% फीसदी मतदान अब तक हुआ है. हालांकि अब लोग मतदान को लेकर पाने घरों से वोट देने के लिए निकल रहे हैं. यह भी पढ़े: Lok Sabha Elections 2024 Phase 3: जेपी नड्डा ने मतदाताओं से अत्यधिक संख्या में वोटिंग करने का आग्रह किया

सुबह 9 बजे तक 10.57% मतदान:

वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में एक मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपना वोट डाला और लोगों से मतदान करने की अपील भी की. प्रधानमंत्री जैसे ही मतदान केंद्र पहुंचे तो 'जय श्री राम' के नारे लगने लगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उनका स्वागत किया। स्थानीय निवासियों ने भी उत्साह दिखाया और पारंपरिक ढोल-नगाड़े के साथ उनका स्वागत किया.

Share Now

\