पश्चिम बंगाल में गरजे योगी आदित्यनाथ, कहा- अमित शाह के रोड शो पर हमला ममता सरकार की आखिरी गलती
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि याद रखना ये हमला टीएमसी की सरकार की अंतिम ताबूत बनने जा रही है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) बुधवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बारासात पहुंचे. सीएम योगी ने बारासात (Barasat) में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने मंगलवार को कोलकाता (Kolkata) में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में हुई हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर जमकर हमला बोला. सीएम योगी ने कहा कि हमारा केवल एक धर्म है और वो राष्ट्र धर्म है. राष्ट्र धर्म के इस वाक्य को बंगाल के अंदर रौंदने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ममता दीदी, आपकी तानाशाही सरकार बहुत दिनों की मेहमान नहीं है. सीएम योगी ने कहा कि कल अमित शाह जी के शांतिपूर्ण रोड पर जिस तरह से टीएमसी के गुंडो ने हमला किया. उससे लोकतंत्र के एक नए काले अध्याय की शुरुआत हुई है.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि याद रखना ये हमला टीएमसी की सरकार की अंतिम ताबूत बनने जा रही है. टीएमसी के गुंडो को कहीं सिर छुपाने की जगह नहीं मिलेगी. सीएम योगी ने कहा कि ईश्वर चंद्र विद्यासगर पूरे देश के महापुरुष हैं. उन्होंने कहा कि हम तो मूर्ति की स्थापना करते हैं न कि मूर्ति खंडित करते हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें और आखिरी चरण से पहले पश्चिम बंगाल में अब आर-पार की जंग लड़ी जा रही है. नौ सीटों पर होने वाले मतदान से पहले बीजेपी अपना पूरा जोर लगा रही है. यह भी पढ़ें- ममता बनर्जी 'मीम' मामला: रिहाई के बाद प्रियंका शर्मा ने कहा- नहीं मांगूंगी माफी
गौरतलब है कि मंगलवार को कोलकाता में हुए विशाल रोड शो के दौरान बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस समर्थकों के बीच हिंसक झड़पें हुई थीं. हालांकि इसमें अमित शाह को किसी तरह की चोट नहीं आई. अधिकारियों ने बताया कि शहर के कुछ हिस्सों में हिंसा भड़क उठी जब विद्यासागर कॉलेज के भीतर से टीएमसी के कथित समर्थकों ने शाह के काफिले पर पथराव किया जिससे दोनों पार्टियों के समर्थकों के बीच झड़प हुई. गुस्साए बीजेपी समर्थकों ने भी उसी तरह प्रतिक्रिया दी और कॉलेज के प्रवेश द्वार के बाहर टीएमसी प्रतिद्वंद्वियों के साथ मारपीट करते नजर आए. बाहर खड़ी कई मोटरसाइकलों को आग के हवाले कर दिया गया. ईश्वर चंद्र विद्यासागर की आवक्ष प्रतिमा भी झड़प के दौरान तोड़ दी गई.