ममता बनर्जी 'मीम' मामला: रिहाई के बाद प्रियंका शर्मा ने कहा- नहीं मांगूंगी माफी
बीजेपी यूथ विंग की नेता प्रियंका शर्मा (Photo Credits: ANI)

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर करने के मामले में गिरफ्तार की गई भारतीय जनता पार्टी (BJP) यूथ विंग की कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा (Priyanka Sharma) को बुधवार को रिहा कर दिया गया. रिहाई के बाद प्रियंका शर्मा ने कहा कि मेरी जमानत (Bail) कल हो गई थी लेकिन फिर भी मुझे अगले 18 घंटों तक रिहा नहीं किया गया. उन्होंने मुझे अपने वकील और परिवार से मिलने की इजाजत नहीं दी. उन्होंने मुझे एक माफीनामे (Apology) पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा. प्रियंका शर्मा ने कहा कि मैं इस केस को लड़ूंगी और माफी नहीं मांगूंगी. दरअसल, अलीपुर सुधार गृह (Alipore Correctional Home) से रिहा होने के बाद प्रियंका शर्मा बीजेपी ऑफिस पहुंची जहां उन्होंने अपनी बात रखी.

उधर, प्रियंका शर्मा की मां ने बताया कि उसे आज सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर रिहा किया गया. वो अभी मेरे साथ नहीं है. वो अभी भी अलीपुर सुधार गृह में है. मैं अभी सुधार गृह जाने के लिए निकल रही हूं. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने प्रियंका शर्मा की रिहाई में देर होने पर पश्चिम बंगाल सरकार को फटकार लगाई. जब पश्चिम बंगाल सरकार के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि प्रियंका शर्मा को सुबह 9:40 पर रिहा कर दिया गया तो शीर्ष अदालत ने कहा कि उसे तुरंत रिहा क्यों नहीं किया गया? यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने ममता बनर्जी का 'मीम' पोस्ट करने के मामले में प्रियंका शर्मा को दी जमानत, तुरंत रिहा करने का दिया आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ममता बनर्जी की विरूपित तस्वीर कथित रूप से पोस्ट करने के मामले में बीजेपी कार्यकर्ता की गिरफ्तारी प्रथम दृष्टया मनमानी कार्रवाई है. कोर्ट ने कहा कि वह जुलाई के पहले सप्ताह में प्रियंका शर्मा के आवेदन पर सुनवाई करेगा जिसमें पश्चिम बंगाल के पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने  प्रियंका शर्मा को मंगलवार को जमानत पर तत्काल रिहा करने का आदेश दिया था.