लोकसभा चुनाव 2019: पहले चरण में 91 सीटों पर आज होगी वोटिंग, CEC सुनील अरोड़ा ने वोटरों से वोट करने की अपील की
चुनाव आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, पहले चरण में मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा.
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के पहले चरण (First Phase) में देश के 18 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 91 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. इसके साथ ही चार राज्यों की विधानसभा सीटों पर भी मतदान होगा. 91 लोकसभा सीटों पर कुल 1279 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. चुनाव आयोग (Election Commission) द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, पहले चरण में मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा. इनमें से कुछ सीटों पर शाम 4 बजे तक, कुछ पर 4 बजे तक और कुछ सीटों पर 6 बजे तक मतदान होगा. पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव आयोग ने सभी जरूरी प्रबंध किए जाने का भरोसा दिलाया है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा (Sunil Arora) ने मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है. उन्होंने बुधवार को कहा कि आप सभी लोग ज्यादा से ज्यादा की संख्या में मतदान करने आएं. आपके एक वोट से लोकतंत्र को मजबूती मिलती है. आप वोट करें और लोकतंत्र को मजबूत करें. पहले चरण में होने जा रहे चुनाव में सभी राज्यों में काफी दिलचस्प टक्कर होने वाली है. इसमें कुछ मौजूदा मुख्यमंत्रियों, कई केंद्रीय मंत्रियों और विभिन्न पार्टियों के कुछ वरिष्ठ नेताओं का राजनीतिक भविष्य दांव पर लगा है.
उत्तर प्रदेश
पहले चरण में मतदान के लिए उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इनमें सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर शामिल हैं. इन आठ लोकसभा क्षेत्रों में कुल 1.5 करोड़ मतदाता हैं. तीन केंद्रीय मंत्री जनरल वी. के. सिंह (गाजियाबाद), सत्यपाल सिंह (बागपत), महेश शर्मा (गौतम बुद्ध नगर) चुनाव मैदान में हैं, जबकि राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के प्रमुख अजीत सिंह (मुजफ्फरनगर) और उनके बेटे जयंत चौधरी (बागपत) से उम्मीदवार हैं.
बिहार
बिहार में पहले चरण के मतदान के दौरान चार सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इन सीटों में औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई शामिल हैं. औरंगाबाद में नौ, गया व नवादा में 13-13 और जमुई में नौ उम्मीदवार हैं. इस तरह प्रथम चरण में कुल 44 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है. पहले चरण में प्रमुख प्रत्याशियों की बात करें तो गया से पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के प्रमुख जीतन राम मांझी चुनावी मैदान में हैं. महागठबंधन के उम्मीदवार मांझी को जबरदस्त टक्कर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के जनता दल (युनाइटेड) के विजय मांझी से मिल रही है. इस चुनाव में जमुई सीट पर भी सभी की नजर बनी हुई है. यहां से एनडीए के घटक दल लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अध्यक्ष रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान मैदान में हैं, तो वहीं महागठबंधन की ओर से भूदेव चौधरी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं.
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में पहले चरण की सात लोकसभा सीटों पर गुरुवार को होने वाले मतदान के लिए तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. अधिकारियों ने कहा कि कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान सुबह सात बजे से शुरू होगा और शाम छह बजे सम्पन्न होगा. महाराष्ट्र में पहले चरण में जिन सीटों पर चुनाव होना है उनमें नागपुर और चन्द्रपुर शामिल हैं. नागपुर से केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी और चन्द्रपुर से कैबिनेट के उनके साथी हंसराज अहीर चुनाव लड़ रहे है. यह भी पढ़ें- वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो डोंट वरी, चंद मिनट में ऐसे कर लीजिए डाउनलोड
इन राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए भी डाले जाएंगे वोट
पहले चरण में 91 लोकसभा सीटों के साथ-साथ आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी मत डाले जाएंगे. इस दौरान आंध्र प्रदेश की 175 विधानसभा सीटों, सिक्किम की 32 और ओडिशा की 28 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा.