लोकसभा चुनाव 2019: बंगाल में सुरक्षा-व्यवस्था के बीच पांचवें चरण के लिए मतदान जारी

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में पश्चिम बंगाल की सात लोकसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच सोमवार को मतदान जारी है...

बंगाल में मतदान (Photo Credit- ANI/Twitter)

कोलकाता:  लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में पश्चिम बंगाल की सात लोकसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच सोमवार को मतदान जारी है. मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम छह बजे संपन्न होगा. निर्वाचन क्षेत्र -बैरकपुर, बनगांव, हावड़ा, उलुबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली और आरामबाग - उत्तर 24 परगना, हावड़ा और हुगली जिलों में फैले हुए हैं.

पांच साल पहले हुए आम चुनाव में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस ने सभी सात सीटों पर जीत दर्ज की थी. 1.16 करोड़ से अधिक मतदाता, जिनमें 60.04 लाख पुरुष, 56.86 लाख महिलाएं और 211 अन्य मतदाता शामिल हैं, 13,920 मतदान केंद्रों पर वोट डालकर 83 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने किया मतदान

उम्मीदवारों में 70 पुरुष और 12 महिलाएं शामिल हैं. उत्तर 24 परगना के बैरकपुर में पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अर्जुन सिंह से है. बनगांव में तृणमूल की मौजूदा सांसद ममताबाला ठाकुर का मुकाबला भाजपा के शांतनु ठाकुर से है.

अन्य स्टार उम्मीदवारों में तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी (श्रीरामपुर), पूर्व फुटबॉलर प्रसून बनर्जी (हावड़ा), अभिनेत्री से राजनेता बनीं भाजपा की लॉकेट बनर्जी (हुगली) और वरिष्ठ पत्रकार रंतिदेव सेनगुप्ता (हावड़ा) शामिल हैं.

पिछले चरणों में हुई हिंसा व एक मतदाता की मौत के बाद चुनाव आयोग ने मतदान केंद्रों की सुरक्षा व निगरानी केंद्रीय बलों से कराने का फैसला किया. कुल मिलाकर, केंद्रीय बलों की 578 कंपनियों को राज्य पुलिस की मदद करने के लिए तैनात किया गया है. राज्य में अब 12 मई और 19 मई को मतदान होना है. मतगणना 23 मई को होगी.

Share Now

\