लोकसभा चुनाव 2019: बिहार की वाल्मीकि नगर सीट पर पूर्व सांसद वैद्यनाथ महतो को टक्कर दे रहे हैं शाश्वत केदार
वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट पर इस बार मुकाबला जेडीयू और कांग्रेस के बीच है.
बिहार (Bihar) में लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के मद्देनजर पांच चरणों के लिए मतदान हो चुके हैं. अब अगले दो चरणों में 16 सीटों पर चुनाव होने हैं. बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं. 12 मई को छठे चरण में वाल्मीकि नगर (Valmiki Nagar) संसदीय क्षेत्र में वोट डाले जाएंगे. वाल्मीकि नगर सीट पर इस बार मुकाबला नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (NDA) और महागठबंधन के बीच होगा. एनडीए की तरफ से वाल्मीकि नगर सीट पर जेडीयू (JDU) ने पूर्व सांसद वैद्यनाथ प्रसाद महतो (Baidyanath Prasad Mahto) को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं, महागठबंधन की तरफ से कांग्रेस (Congress) ने शाश्वत केदार (Shashwat Kedar) को चुनावी मैदान में उतारा है. इन दोनों के अलावा कई निर्दलीय भी वाल्मीकि नगर सीट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में वाल्मीकि नगर सीट से बीजेपी के सतीश चंद्र दुबे ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्णमासी राम को हराया था जबकि वैद्यनाथ प्रसाद महतो तीसरे नंबर पर रहे थे. 2009 के लोकसभा चुनाव में वाल्मीकि नगर सीट पर वैद्यनाथ प्रसाद महतो ने जेडीयू के टिकट पर बाजी मारी थी. वहीं, कांग्रेस ने इस चुनाव में पूर्णमासी राम को टिकट न देकर शाश्वत केदार के रूप में पैराशूट कैंडिडेट उतारा है. शाश्वत पूर्व मुख्यमंत्री केदार पांडेय के पौत्र और पूर्व सांसद मनोज पांडेय के बेटे हैं. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बिहार की शिवहर सीट पर रमा देवी को हैट्रिक लगा पाने से रोक पाएंगे सैयद फैजल अली?
गौरतलब है कि सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू हो गए हैं. देशभर की 91 लोकसभा सीटों पर 11 अप्रैल को पहले चरण का मतदान हुआ. दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को हुआ, तीसरे चरण का चुनाव 23 अप्रैल को हुआ, चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल को हुआ, पांचवें चरण का चुनाव छह मई को हुआ, छठे चरण का मतदान 12 मई और सातवें व अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा. मतगणना 23 मई को होगी.