लोकसभा चुनाव 2019: बिहार की वैशाली सीट पर रघुवंश प्रसाद सिंह और वीणा देवी के बीच है सीधी टक्कर
वैशाली लोकसभा सीट पर छठे चरण में 12 मई को वोट डाले जाएंगे.
भारत में लोकतंत्र की सबसे प्राचीन विरासत के अवशेष संजोये वैशाली (Vaishali) में छठे चरण यानी 12 मई को वोट डाले जाएंगे. वैशाली बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से अहम सीट है. वैशाली सीट पर इस बार मुकाबला नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (NDA) और महागठबंधन के बीच होगा. एनडीए की तरफ से वैशाली सीट पर लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) ने वीणा देवी (Veena Devi) को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं, महागठबंधन की तरफ से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने रघुवंश प्रसाद सिंह (Raghuvansh Prasad Singh) को चुनावी मैदान में उतारा है. इन दोनों के अलावा कई निर्दलीय भी वैशाली सीट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में वैशाली सीट से एलजेपी के रामा किशोर सिंह ने जीत हासिल की थी. उन्होंने आरजेडी के उम्मीदवार रघुवंश प्रसाद सिंह को हराया था. इस बार एलजेपी ने अपना उम्मीदवार बदल दिया है और वीणा देवी को टिकट दिया है. वहीं, आरजेडी के उम्मीदवार रघुवंश प्रसाद सिंह वैशाली सीट से पांच बार सांसद रहे हैं. वैशाली सीट पर यादव और राजपूत मतदाताओं की खासी संख्या है. साथ ही चुनाव परिणाम पर भूमिहार और अति पिछड़े मतदाताओं के वोटों का भी असर रहता है. यह भी पढ़ें- तेजस्वी के नीतीश के इस्तीफे वाले बयान पर JDU का पलटवार, कहा- 23 मई के बाद लालू परिवार हो जाएगा दो फाड़
गौरतलब है कि सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू हो गए हैं. देशभर की 91 लोकसभा सीटों पर 11 अप्रैल को पहले चरण का मतदान हुआ. दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को हुआ, तीसरे चरण का चुनाव 23 अप्रैल को हुआ, चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल को हुआ, पांचवें चरण का चुनाव छह मई को हुआ, छठे चरण का मतदान 12 मई और सातवें व अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा. मतगणना 23 मई को होगी.