Lok Sabha Elections 2019 TV9-C VOTER Exit Poll LIVE STREAMING: फिर मोदी सरकार, यहां देखें टीवी9 भारतवर्ष का एग्जिट पोल

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को हुआ तो वहीं, सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग 19 मई को हुई. नतीजे 23 मई को आएंगे.

पीएम मोदी और राहुल गांधी (Photo Credits: PTI)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए आज सातवें और आखिरी चरण (Seventh And Final Phase) का मतदान थोड़ी देर में संपन्न हो जाएगा. अंतिम चरण में आज देश के आठ राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग हो रही है. मतगणना 23 मई को होगी. देशभर में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच है. हालांकि क्षेत्रीय पार्टियां भी लड़ाई में मजबूती से खड़ी हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव परिणाम की बात करें तो बीजेपी को 282 और एनडीए को 336 सीटें मिलीं थीं जबकि यूपीए 59 सीटों पर सिमट कर रह गई थी. इसमें कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं. इस बार चुनाव परिणाम 23 मई यानी गुरुवार को आएंगे हालांकि TV9 भारतवर्ष पर TV9-C VOTER एग्जिट पोल दिखाए जा रहे हैं. एग्जिट पोल से काफी हद तक तस्वीर साफ हो जाएगी कि केंद्र में अगली सरकार किसकी बनने जा रही है.

बता दें कि 2019 का लोकसभा चुनाव सात चरणों में कराए गए. पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल, दूसरा चरण 18 अप्रैल, तीसरा चरण 23 अप्रैल, चौथा चरण 29 अप्रैल, पांचवां चरण 6 मई, छठा चरण 12 मई और सातवां व अंतिम चरण का चुनाव 19 मई को हुआ. इस बार उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में सभी सात चरणों में वोट डाले गए. यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2019 ABP-CSDS Exit Poll LIVE STREAMING: यहां देखें ABP न्यूज का एग्जिट पोल

यहां देखें लाइव-

उत्तर प्रदेश में लोकसभा की सबसे ज्यादा कुल 80 सीटें हैं. यहां बीजेपी और बहुजन समाज पार्टी (BSP) व समाजवादी पार्टी (SP) गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला है. वहीं, बिहार में 40 लोकसभा सीटों के लिए एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है. बिहार एनडीए में बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी शामिल है तो वहीं, महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस, आरएलएसपी, वीआईपी, हम और सीपीआई-एमएल शामिल हैं.

Share Now

\