लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के मद्देनजर विपक्षी दलों के महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में सीट बंटवारे से नाराज बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) की नाराजगी कम होने का नाम नहीं ले रही है. उन्होंने मंगलवार को एकबार फिर जहानाबाद (Jehanabad) और शिवहर (Sheohar) से टिकट की मांग की है. तेज प्रताप ने अपने अंदाज में पटना में मंगलवार को शंखनाद कर चुनावी प्रचार का आगाज करते हुए कहा, "तेजस्वी उनके 'अर्जुन हैं. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) गलत लोगों से घिरे हुए हैं. इन्हीं लोगों ने टिकट बांटने का भी काम किया है."
'टिकट की मांग को लेकर परिजनों से हुई बातचीत' के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "तेजस्वी अपने आस-पास के गलत लोगों से घिरे हुए हैं, जिनके विषय में सभी जानते हैं. मेरी बात न तो माता जी (राबड़ी देवी) से हुई है और न ही अपने छोटे भाई से. अब मेरा 'सुदर्शन चक्र' चलेगा और दुश्मन धराशायी होंगे." उन्होंने शिवहर और जहानाबाद से प्रत्याशी बदलने की मांग करते हुए कहा, "काम करने वालों और पार्टी के लिए मेहनत करने वालों को टिकट दिया जाना चाहिए." तेजस्वी को 'दिल का टुकड़ा' बताते हुए तेज प्रताप ने कहा कि शिवहर के लोग नाराज हैं.
उल्लेखनीय है कि आरजेडी ने जहानाबाद सीट से सुरेंद्र यादव को, जबकि शिवहर सीट से सैयद फैसल अली को उम्मीदवार बनाया है. इन दोनों सीटों के उम्मीदवारों को लेकर तेज प्रताप नाराज हैं. वह जहानाबाद से चंद्र प्रकाश और शिवहर से अंगेश कुमार के लिए टिकट की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी भी समय है कि पार्टी इसमें सुधार करे. तेज प्रताप ने 'लालू-राबड़ी मोर्चा' बनाने की घोषणा की है. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: लालू के घर में घमासान? टिकट बंटवारे को लेकर तेज प्रताप और तेजस्वी आमने-सामने
गौरतलब है कि बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में चुनाव होंगे. बिहार में 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, छह मई, 12 मई और 19 मई को मतदान होंगे. बेगूसराय सीट पर चौथे चरण में 29 अप्रैल को मतदान होगा. मतगणना 23 मई को होगी.
आईएएनएस इनपुट












QuickLY