आरजेडी के हुए दो फाड़: तेज प्रताप यादव ने बनाई 'लालू राबड़ी मोर्चा' पार्टी, दो लोकसभा सीटों पर लड़ सकती है चुनाव
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने सोमवार को अपनी नई पार्टी 'लालू राबड़ी मोर्चा' बनाई है. इसके ऐलान के साथ ही उन्होंने बिहार की दो लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का इशारा भी किया है.
पटना: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने सोमवार को अपनी नई पार्टी 'लालू राबड़ी मोर्चा' बनाई है. इसके ऐलान के साथ ही उन्होंने बिहार की दो लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का इशारा भी किया है.
नई पार्टी की घोषणा करने के बाद तेज प्रताप यादव ने सारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की बात कही है. उन्होंने कहा की अगर इस सीट से मां राबड़ी देवी चुनावी मैदान में नहीं उतरी तो वह खुद उतरेंगे. इसके साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तेज प्रताप ने जहानाबाद और शिवहर सीट देने की मांग की है. दरअसल वह इन दोनों जगहों से अपने पसंद का उम्मीदवार उतारना चाहते है.
बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप ने यह कदम अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव की पार्टी में पकड़ और तीखी प्रतिद्वंद्विता के कारण उठाया है. तेज प्रताप ने गुरुवार को ही पार्टी से बागी तेवर अपनाते हुए छात्र आरजेडी के संरक्षण पद से इस्तीफा दे दिया था.
तेजप्रताप ने अपने ट्वीट में कहा था कि, ‘‘छात्र राष्ट्रीय जनता दल के संरक्षक के पद से मैं इस्तीफा दे रहा हूँ. नादान हैं वो लोग, जो मुझे नादान समझते हैं. कौन कितना पानी में है, सबकी है खबर मुझे.’’
दरअसल पिछले कई महीनों से तेज प्रताप और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बीच आरजेडी में अपने वर्चस्व को लेकर जंग चल रही थी. जो कि लोकसभा सीट के बंटवारे के समय बहुत बढ़ गई. हाल ही में तेज प्रताप ने विरोध के स्वर को बुलंद करते हुए जहानाबाद से निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन करने का ऐलान किया था.