लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के मद्देनजर महत्वपूर्ण माने जाने वाले उत्तर प्रदेश में राजनीतिक समीकरण बदलने के आसार दिख रहे हैं. दरअसल, समाजवादी पार्टी (SP) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) के गठबंधन में राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के बाद अब कांग्रेस को भी शामिल करने की कवायद जारी है. कांग्रेस (Congress) के रुख में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. एसपी-बीएसपी गठबंधन ने कांग्रेस को पहले 9 सीटें देने का प्रस्ताव रखा था, जिसे पार्टी ने खारिज कर दिया था. कांग्रेस 20 सीटों की मांग कर रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस रायबरेली और अमेठी के अलावा 15 और सीटों की डिमांड कर रही है. इस तरह एसपी-बीएसपी गठबंधन से कांग्रेस कुल 17 सीटों की डिमांड कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, रायबरेली और अमेठी के अलावा 13 और सीटों पर कांग्रेस एसपी-बीएसपी गठबंधन का हिस्सा बन सकती है. इस हिसाब से कांग्रेस के खाते में कुल 15 सीटें आ सकती हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस के लिए समाजवादी पार्टी अपने कोटे से 7 और बहुजन समाज पार्टी अपने कोटे से 6 सीटें देंगी. इसके अलावा रायबरेली और अमेठी सीट पर एसपी-बीएसपी गठबंधन ने पहले ही कांग्रेस के खिलाफ उम्मीदवार न उतारने का ऐलान कर रखा था.
#WATCH Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav says, "Congress is with us in Uttar Pradesh.They are contesting on two seats in our alliance pic.twitter.com/pAZjFZGr7i
— ANI UP (@ANINewsUP) March 7, 2019
उधर, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी गुरुवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस हमारे साथ है. हालांकि उन्होंने कहा कि वो हमारे गठबंधन में दो सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. इधर, गुरुवार को ही कांग्रेस मुख्यालय आए राहुल गांधी ने भी इशारा किया था कि उत्तर प्रदेश में गठबंधन की बातचीत जारी है. माना जा रहा है कि चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद गठबंधन का ऐलान किया जा सकता है. यह भी पढ़ें- जम्मू में बस स्टैंड पर ग्रेनेड ब्लास्ट, एक की मौत, 27 घायल, मौके पर पहुंची पुलिस
इससे पहले 5 मार्च को पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह की अगुवाई वाले राष्ट्रीय लोकदल की एसपी-बीएसपी गठबंधन से तालमेल की औपचारिक घोषणा की गई थी. आरएलडी लोकसभा के आगामी चुनाव में उत्तर प्रदेश की तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगा. आरएलडी रालोद उत्तर प्रदेश की मथुरा, बागपत और मुजफ्फरनगर लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.