लोकसभा चुनाव 2019: बिहार की सीतामढ़ी सीट पर सुनील कुमार पिंटू और अर्जुन राय के बीच है मुकाबला

सीतामढ़ी लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में छह मई को मतदान होना है.

सुनील कुमार पिंटू और अर्जुन राय (Photo Credits: Twitter)

बिहार (Bihar) में लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए सभी सात चरणों में मतदान होना है. सीतामढ़ी (Sitamarhi) लोकसभा सीट पर पांचवें चरण यानी छह मई को वोट डाले जाएंगे. इस दौरान सीतामढ़ी के अलावा सारण, मधुबनी, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्रों में भी मतदान होगा. सीतामढ़ी लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (NDA) और महागठबंधन के बीच है. एनडीए की तरफ से सीतामढ़ी सीट पर जेडीयू ने बीजेपी के पूर्व नेता सुनिल कुमार पिंटू (Sunil Kumar Pintu) को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं, महागठबंधन की तरफ से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अर्जुन राय (Arjun Rai) को चुनावी मैदान में उतारा है. इन दोनों के अलावा कई निर्दलीय भी सीतामढ़ी सीट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में सीतामढ़ी सीट से राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के रामकुमार शर्मा ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने आरजेडी के उम्मीदवार सीताराम यादव को करीब डेढ़ लाख वोटों से हराया था. इस चुनाव में जेडीयू के सुनिल कुमार पिंटू और आरजेडी के अर्जुन राय आमने-सामने हैं. बता दें कि सुनिल कुमार पिंटू चार बार विधायक और मंत्री रह चुके हैं. हालांकि सुनिल कुमार पिंटू से पहले जेडीयू ने डॉ. वरूण कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया था लेकिन बाद में उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया और फिर जेडीयू द्वारा सुनिल कुमार पिंटू को सीतामढ़ी सीट से अपना उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया गया. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बिहार की मुजफ्फरपुर सीट पर होगी सीधी टक्कर, अजय निषाद और राजभूषण चौधरी निषाद के बीच है मुकाबला

गौरतलब है कि सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू हो गए हैं. देशभर की 91 लोकसभा सीटों पर 11 अप्रैल को पहले चरण का मतदान हुआ. दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को हुआ, तीसरे चरण का चुनाव 23 अप्रैल को हुआ, चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल को हुआ, पांचवे चरण का चुनाव छह मई, छठे चरण का 12 मई और सातवें व अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा. मतगणना 23 मई को होगी.

Share Now

\