लोकसभा चुनाव 2019: सचिन पायलट ने की समाज सुधारक ईश्वरचंद्र विद्यासागर के प्रतिमा तोड़ने की निंदा

राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने समाज सुधारक ईश्वर चंद्र विद्यासागर (Ishwar Chandra Vidyasagar) की आवक्ष प्रतिमा तोड़े जाने की बुधवार को निंदा की...

राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Photo Credits: IANS)

कोलकाता:  राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने समाज सुधारक ईश्वर चंद्र विद्यासागर (Ishwar Chandra Vidyasagar) की आवक्ष प्रतिमा तोड़े जाने की बुधवार को निंदा की और कहा कि यह चुनाव से पूर्व राजनीति से प्रेरित कदम है. बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) समर्थकों के बीच मंगलवार को हुई झड़प के दौरान विद्यासागर के नाम पर स्थापित एक कॉलेज में उनकी आवक्ष प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया गया था.

यह हिंसा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit ) के रोड शो के दौरान शुरू हुई थी. पायलट ने बुधवार को यहां एक रैली में कहा, “ईश्वर चंद्र विद्यासागर की आवक्ष प्रतिमा को तोड़ना राजनीति से प्रेरित कदम है. हम ऐसी घटना की निंदा करते हैं.” उन्होंने भरोसा व्यक्त किया कि कांग्रेस के नेतृत्व वाला संप्रग अगली सरकार बनाएगा.

Share Now

\