लोकसभा चुनाव 2019: RLD अध्यक्ष अजीत सिंह ने 'तीन तलाक' को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- अपनी पत्नी को एक बार भी तलाक नहीं बोला और छोड़ दिया
आरएलडी प्रमुख चौधरी अजीत सिंह (Photo Credits: ANI)

राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के प्रमुख चौधरी अजीत सिंह (Chaudhary Ajit Singh) ने लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के बागपत (Baghpat) में बुधवार को एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये भैया इतना होशियार और शातिर आदमी है. अगर ये श्रीलंका (Sri Lanka) चला जाता न तो लौट के कहता रावण (Rawan) को मैंने ही मारा क्योंकि देश में और किसी ने तो कुछ किया ही नहीं. अजीत सिंह ने कहा कि ये झूठ नहीं बोलता.. बस इसने आज तक सच नहीं बोला. बच्चों को कहते हैं कि सच बोला कर लेकिन इसके मां-बाप ने नहीं सिखाया. महिलाओं का पक्षधर है, तीन तलाक, तीन तलाक.. अपनी पत्नी को एक बार भी तलाक नहीं बोला और छोड़ दिया.

अजीत सिंह ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा, देखें वीडियो-

बता दें कि आरएलडी प्रमुख चौधरी अजीत सिंह ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए मुजफ्फरनगर सीट से एसपी-बीएसपू-आरएलडी गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में 25 मार्च को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था. पूर्व केन्द्रीय मंत्री और मौजूदा सांसद संजीव बालियान बीजेपी उम्मीदवार हैं और कांग्रेस ने इस सीट पर कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं किया है. इसके अलावा शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया (पीएसपी-एल) ने इस सीट से ओमबीर सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने खोला राज, इस वजह से नहीं की शादी

वहीं, अजीत सिंह के बेटे और पार्टी उपाध्यक्ष जयंत चौधरी बागपत से चुनावी मैदान में हैं. गौरतलब है कि बिहार और पश्चिम बंगाल के अलावा उत्तर प्रदेश में भी लोकसभा चुनाव सभी सात चरणों में होंगे, जिनके लिए मतदान 11 अप्रैल से शुरू होगा और 19 मई तक चलेगा. सातों चरण के मतदान संपन्न हो जाने पर वोटों की गिनती 23 मई को एक साथ होगी.