लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के मद्देनजर इस बार बिहार (Bihar) में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की गैरमौजूदगी में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) भी चुनाव प्रचार करने उतरी हैं. राबड़ी देवी ने शुक्रवार को नवादा (Nawada) में जनसभा को संबोधित किया. नवादा से आरजेडी के टिकट पर विभा देवी मैदान में हैं. जनसभा के दौरान राबड़ी देवी ने कहा, 'सभी लोगों से मेरी अपील रहेगी. जिस तरह से राजबल्लभ जी को ये लोग फंसाने का काम किया, जेल भेजने का काम किया. यादवों को बदनाम करने का काम किया है. विभा देवी प्रत्याशी हैं. इनको जिताने का काम करिएगा.'
Rabri Devi in Nawada: Sabhi logon se meri appeal rahegi, jis tarah se Raj Ballabh (rape convict) ji ko ye log phasane ka kaam kiya, jail bhejne ka kaam kiya, yadavon ko badnaam karne ka kaam kiya hai. Vibha Devi pratyashi hain, Vibha Devi ko jitane ka kaam kariyega(4.4.19) #Bihar pic.twitter.com/aBULtoHoVd
— ANI (@ANI) April 5, 2019
बता दें कि पूर्व आरजेडी एमएलए राजबल्लभ यादव को अदालत ने नाबालिग से रेप का दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है. फिलहाल वे जेल में सजा भुगत रहे हैं. उधर, नवादा सीट पर नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (NDA) में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) ने चंदन कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है. चंदन बाहुबली माने जाने वाले सूरजभान सिंह के छोटे भाई हैं. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बिहार की नवादा सीट पर LJP के चंदन कुमार और RJD की विभा देवी के बीच होगा सीधा मुकाबला
नवादा लोकसभा क्षेत्र में करीब 19 लाख वोटर हैं. नवादा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत छह विधानसभा क्षेत्र आते हैं जिनमें नवादा, वारिसलीगंज, हिसुआ, रजौली, गोविंदपुर और बरबीघा शामिल हैं. गौरतलब है कि बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में चुनाव होंगे. बिहार में 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, छह मई, 12 मई और 19 मई को मतदान होंगे. बिहार में पहले चरण यानी 11 अप्रैल को नवादा के अलावा औरंगाबाद, जमुई और गया सीट पर मतदान होंगे. 23 मई को मतगणना होगी.