लखनऊ. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) सक्रिय राजनीति में आने के बाद खासी सक्रिय हो गई हैं और इसी क्रम में लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Election 2019) को देखते हुए इस समय वह पूर्वी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के दौरे पर हैं. पार्टी में जान फूंकने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने प्रयागराज से गंगा यात्रा की शुरुआत की. अपनी गंगा यात्रा के दूसरे दिन मंगलवार को वो जनता के बीच भी पहुंची और भगवान की शरण में भी. प्रियंका ने यहां मां विंध्यवासिनी ते दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. इस दौरान प्रियंका लाल साड़ी में नजर आईं. कुछ समय के लिए उन्होंने साड़ी पर लाल चुनरी भी ओढ़ी थी. मंदिर में दर्शन के बाद उन्होंने रजिस्टर में अपने दिल की बात भी लिखी.
प्रियंका (Priyanka Gandhi Vadra) ने दर्शन के बाद मंदिर में एक नोट भी लिखा जिसमें उन्होंने लिखा-'आज यहां आकर, अपने पूर्वजों के पंडो से मिलकर और सबकी श्रद्धा का एहसास होते हुए मुझे बेहद खुशी हुई.' साथ ही प्रियंका ने लिखा- 'जय माता दी' यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: मिर्जापुर के विंध्यवासिनी मंदिर में हुई प्रियंका गांधी की किरकिरी, लगे ‘मोदी-मोदी’ के नारे
Congress General Secretary for Uttar Pradesh (East) Priyanka Gandhi Vadra holds a road show in Chunar, Mirzapur. pic.twitter.com/OByiakBfmJ
— ANI UP (@ANINewsUP) March 19, 2019
इसके बाद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) कंतित शरीफ इस्माइल चिश्ती की मजार पर पहुंचीं, जहां पर प्रियंका गांधी ने मजार पर चादर चढ़ाई बताते हैं कि इस मजार पर गांधी परिवार के सभी सदस्य आ चुके हैं.
बीजेपी पर साथा निशाना.
इस दौरान मीडिया से बातचीत में प्रियंका ने कहा, उन्होंने 70 साल में क्या किया? इस रट की भी एक्सपायरी होगी. दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) अपनी रैलियों में कांग्रेस के 70 साल के कामकाज पर सवाल उठाते रहते हैं. प्रियंका ने कहा कि पांच साल से आप (BJP) सत्ता में हैं. आपने क्या किया, अब यह बताइए.