कांग्रेस महासचिव बनने के बाद अपनी पहली रैली में प्रियंका गांधी ने कहा- मुद्दों पर जागरूक बनिए, आप भविष्य चुनने जा रहे हैं
प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि करोड़ों नौकरियों के वादे का क्या हुआ
प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने कांग्रेस महासचिव के रूप में प्रभार संभालने के बाद मंगलवार को गुजरात (Gujarat) में अपनी पहली राजनीतिक रैली को संबोधित किया. इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि आज नफरतों का दौर है, आज संस्थाओं (Institutions) को ध्वस्त किया जा रहा है, आज युवा, किसान, महिलाएं परेशान हैं. इस बार चुनाव (Election) इन मुद्दों पर हो, आप सवाल करिए कि क्या हुआ सभी चुनावी वादों का. ये देश आप सबसे बनता है. उन्होंने कहा कि हम चुनाव में अपना भविष्य (Future) चुनने जा रहे हैं. किसानों के मुद्दे, रोजगार, महिला सुरक्षा ही असल में चुनावी मुद्दे हैं. जो आपसे बड़े बड़े वादे करते हैं उनसे सवाल करिए.
प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि करोड़ों नौकरियों के वादे का क्या हुआ? उन्होंने कहा कि इस देश के जर्रे जर्रे में प्यार और सद्भावना बसती है. उन्होंने कहा कि जहां से हमारी आजादी की लड़ाई शुरू हुई थी. जहां से गांधीजी ने प्रेम की, सद्भावना की, अहिंसा की बात की थी आज हम वहीं से देश को बदलने का संकल्प लेते हैं. यह भी पढ़ें- कुमार विश्वास ने बताया, 23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद क्या बयान देंगे अरविंद केजरीवाल?
गौरतलब है कि कांग्रेस मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में अपनी कार्यसमिति (CWC) की बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए अपनी रणनीति को अंतिम रूप दे रही है. सीडब्ल्यूसी की बैठक का इस मायने में खासा महत्व है कि यह बैठक आम चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा के दो दिन बाद हो रही है.