लोकसभा चुनाव 2019: दिल्ली की 7 और हरियाणा में 10 सीटों पर मतदान जारी
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में रविवार को राष्ट्रीय राजधानी के सात संसदीय निवार्चन क्षेत्रों में मतदान जारी है. मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ और शाम छह बजे संपन्न होगा
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में रविवार को राष्ट्रीय राजधानी के सात संसदीय निवार्चन क्षेत्रों में मतदान जारी है. मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ और शाम छह बजे संपन्न होगा. दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP), आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है. प्रमुख उम्मीदवारों में तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकीं शीला दीक्षित (कांग्रेस) शामिल हैं
जिनका मुकाबला उत्तर पूर्वी दिल्ली में दिल्ली बीजेपी प्रमुख मनोज तिवारी से है. पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (भाजपा) पूर्वी दिल्ली में आप की उम्मीदवार आतिशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं और बॉक्सर विजेंद्र सिंह (कांग्रेस) दक्षिण दिल्ली से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है. सुबह सात बजे मतदान शुरू होने से पहले ही राज्य भर के कई मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर पहुंचे देखा गया.
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: 7 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान शुरू, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
एक चुनाव अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "मतदान शुरू होने में किसी देरी की कोई सूचना नहीं मिली है." केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और कृष्णपाल गुर्जर, पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित 223 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 11 महिलाएं शामिल हैं, जिनकी किस्मत का फैसला मतदाताओं द्वारा किया जाएगा. बीजेपी, कांग्रेस, ओम प्रकाश चौटाला की इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) चुनावी मैदान में उतरी प्रमुख पार्टियां हैं. राज्य में 1.80 करोड़ से अधिक मतदाता हैं, जिनमें 83, 40,173 महिलाएं और 207 ट्रांसजेंडर शामिल हैं.