लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के आखिरी चरण के मतदान के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां डबल एक्शन मोड़ में हमलावर हो गई हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के मऊ (Mau) में जनसभा को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने यहां विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि इन महामिलावटी लोगों की सच्चाई जनता पहले दिन से जानती है. उन्होंने कहा कि मोदी हटाना तो मात्र एक बहाना था साल में इन्हें अपने भ्रष्टाचार के पाप को छिपाना था.
पीएम ने कहा कि वो महामिलावटी जो महीने भर पहले तक मोदी हटाओ का राग अलाप रहे थे, वो आज बौखलाए हैं. उनकी पराजय पर देश ने मुहर लगा दी है. उत्तर प्रदेश ने तो इनका सारा गुणा गणित ही बिगाड़ दिया है. एसपी, बीएसपी के गठबंधन पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एसपी- बीएसपी ने जाति के आधार पर एक अवसरवादी गठबंधन करने की कोशिश की.
यह भी पढ़ें- भोपाल: कंप्यूटर बाबा की बढ़ीं मुश्किलें, आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज
मोदी हटाओ का नारा तो महामिलावटियों का बहाना था, असल में इन्हें अपने अपने भ्रष्टाचार के पाप को छुपाना था, इसलिए ये कोशिश कर रहे हैं कि देश में जैसे-तैसे खिचड़ी सरकार बन जाए। ये एक मजबूर सरकार चाहते थे, जिसे वो अपनी जरूरत के हिसाब से ब्लैकमेल कर सकें: पीएम #ApnaModiAayega
— BJP (@BJP4India) May 16, 2019
PM Narendra Modi in Mau: SP-BSP has given ticket to a person here who is an absconder in a rape case. SP has this history in UP, people know, but Behen ji will you seek votes for such candidates? pic.twitter.com/l65aIFRJUz
— ANI UP (@ANINewsUP) May 16, 2019
पीएम मोदी ने कहा कि इनके बीच लखनऊ में एसी कमरे में बैठकर ऊपर-ऊपर से तो डील हो गई, लेकिन जमीन से कटे हुए नेता यहां पर अपने कार्यकर्ताओं को ही भूल गए. देश इन महामिलावटी दलों की सच्चाई पहले दिन से जानता है.
पीएम ने कहा कि ये कोशिश कर रहे हैं कि देश में जैसे-तैसे खिचड़ी सरकार बन जाए. ये एक मजबूर सरकार चाहते थे, जिसे वो अपनी जरूरत के हिसाब से ब्लैकमेल कर सकें. पीएम ने कहा कि इन लोगों के कुछ जातियों को अपना गुलाम समझ लिया था. 2014 में पहली बार समझने और 2017 में दूसरी बार समझाने के बाद उत्तर प्रदेश के लोग 2019 में अच्छे से समझाने जा रहे हैं कि जातियां किसी की गुलाम नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अब बुआ हो या बबुआ हो, इन लोगों ने खुद को गरीबों से इतना दूर कर लिया है कि अब इन्हें गरीबों का दुःख नजर नहीं आता.
मोदी ने कहा कि मैं उन किसान परिवारों के बैंक खाते में सीधी मदद देने में जुटा हूं, जिन्हें छोटे-छोटे खर्च के लिए भी कर्ज लेना पड़ता था. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले राजस्थान के अलवर में एक दलित बेटी के साथ गैंगरेप किया गया था. वहां बहन जी के समर्थन से कांग्रेस की सरकार चल रही है. कांग्रेस की सरकार ने चुनाव को देखते हुए उस दलित बेटी के साथ हुए इस राक्षसी अपराध को छिपाने की कोशिश की.
पीएम ने कहा कि बहन जी सब जानती हैं, लेकिन कांग्रेस सरकार से समर्थन वापस लेने के बजाय वो मोदी को गालियां देने में जुटी हैं. मैं यहां की और पूर्वांचल की महिलाओं को विशेष आग्रह करूंगा कि वो ऐसे महिला विरोधी दलों के खिलाफ पूरी ताकत से मतदान करें. महिलाओं की गरिमा और उनकी मर्यादा एवं हितों के लिए मतदान करें.