लोकसभा चुनाव 2019: चरम पर चुनाव प्रचार, पीएम मोदी आज महाराष्ट्र और गुजरात में ताबड़तोड़ करेंगे 4 चुनावी जनसभा

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान गुरुवार को होगा. इस बीच विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने मतदाताओं को लुभाने के प्रयास को और तेज कर दिया हैं.

पीएम मोदी (Photo Credits: ANI)

मुंबई: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के दूसरे चरण का मतदान गुरुवार को होगा. इस बीच विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने मतदाताओं को लुभाने के प्रयास को और तेज कर दिया हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) आज महाराष्ट्र और गुजरात में चार रैलियों को संबोधित करने वाले है. इसके तहत पीएम मोदी महाराष्ट्र के माढा और गुजरात के हिम्मतनगर, सुरेंद्रनगर, आणंद में जनसभा को संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार की रात महाराष्ट्र के पुणे पहुंचे. यहां वह रात भर रहे. सुबह होते ही पीएम मोदी सोलापुर जिले के अकलुज रवाना हो गए. इससे पहले पीएम मोदी लोहेगांव हवाईअड्डा पहुंचे जहां बीजेपी प्रत्याशी गिरिश बापट, मौजूदा सांसद अनिल शिरोले और पुणे के बीजेपी अध्यक्ष योगेश गोगावाले सहित अन्य नेताओं ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया.

बता दें कि बीजेपी के स्टार प्रचारक पीएम मोदी की चुनाव के नजदीक आते ही रैलियों की संख्या बढ़ गई. अब तक दिन में तीन रैलियां कर रहे पीएम मोदी अब मंगलवार से रैलियों की तादाद बढ़ाकर चार कर दी है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि आने वाले समय में मोदी देश के विभिन्न भागों में सौ से अधिक रैलियां कर सकते है.

यह भी पढ़े- पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक का ट्रेलर T-Series ने यूट्यूब से हटाया

गौरतलब हो कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार अभियान समाप्त हो चूका है. तीसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है. इस चरण में 12 राज्‍यों और दो केन्‍द्रशासित प्रदेशों के 115 निर्वाचन क्षेत्रों में इस महीने की 23 तारीख को मतदान होगा.

Share Now

\