लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तुगलक रोड चुनाव घोटाले का लगाया आरोप

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भ्रष्टाचार में संलिप्त रहने के लिए बृहस्पतिवार को कांग्रेस की आलोचना की और कहा कि इसके द्वारा तुगलक रोड चुनाव घोटाला सामने आया है...

पीएम मोदी ( फोटो क्रेडिट - Twitter )

केंदुकोना :  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भ्रष्टाचार में संलिप्त रहने के लिए बृहस्पतिवार को कांग्रेस की आलोचना की और कहा कि इसके द्वारा ‘‘तुगलक रोड चुनाव घोटाला’’ सामने आया है. उन्होंने यहां एक रैली में कहा कि नये घोटाले में गरीब बच्चों और गर्भवती महिलाओं के पोषण के लिए दिए जाने वाले करोड़ों रुपये जब्त किए गए हैं जबकि उसके खिलाफ भ्रष्टाचार के पुराने मामले अब भी चल रहे हैं.

उन्होंने कहा कि ‘‘नामदारी परिवार’’ भ्रष्टाचार में संलिप्त है और इसे जीवन का जरिया बना चुका है जिसके लिए इसके सदस्य अब भी जमानत पर हैं लेकिन वे कहते हैं ‘‘चौकीदार चोर है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में तुगलक रोड है और वहां एक बंगले में बड़े नेता रहते हैं.

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर छाए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आधिकारिक पेज पर 1.37 करोड़ लाइक्स

पिछले कुछ दिनों के दौरान कई करोड़ रुपये का खेल हुआ. इस बंगले से जुड़े लोगों से बोरियों में भरे रुपये बरामद किए गए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह तुगलक रोड चुनाव घोटाला है और चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस इसमें संलिप्त है... अगर वे लूटेंगे नहीं तो चुनाव कैसे लड़ेंगे?’’

Share Now

\