लोकसभा चुनाव 2019: पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के बयान की एनडीए ने की आलोचना

बिहार में विपक्षी दलों के महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (Rashtriya Lok Samta Party) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के 'खून की नदियां बहा देने वाले' बयान की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने आलोचना की है.

उपेंद्र कुशवाहा ( फोटो क्रेडिट: ANI )

पटना:  बिहार में विपक्षी दलों के महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (Rashtriya Lok Samta Party) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के 'खून की नदियां बहा देने वाले' बयान की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने आलोचना की है. कुशवाहा ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा चुनाव रिजल्ट(नतीजे) लूट करने की कोशिश करने के रवैये से सड़कों पर खून बहेगा.

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने उनके इस बयान की आलोचना करते हुए इसे महागठबंधन की खीज बताया है. राजग के पूर्व साथी कुशवाहा ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "पहले मतदान केंद्र लूटा जाता था. अब भाजपा एग्जिट पोल के परिणाम को शस्त्र बनाकर रिजल्ट लूटना चाहती है. ईवीएम को इधर-उधर किए जाने की बातें सामने आई हैं."

यह भी पढ़ें: Now Exit Poll : चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को 242 और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन को 164 सीटें मिलने की उम्मीदवार

उन्होंने कहा कि रिजल्ट लूट की कोई कोशिश हुई तो वे हथियार भी उठाने से परहेज नहीं करेंगे. जनता का आक्रोश संभल नहीं पाएगा. उन्होंने कहा, "वोट की रक्षा के लिए हथियार भी उठाना हो तो उठाइए. आज जो रिजल्ट लूट की कोशिश हो रही है, इसको रोकने के लिए हथियार भी उठाना हो तो उठाना चाहिए." उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इससे सडकों पर खून की नदियां बहेंगी.

इस बयान के बाद बिहार की सियासत गर्मा गई है. जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रवक्ता संजय सिंह ने बुधवार को कुशवाहा को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया और कहा, "हम लोगों ने भी चूडियां नहीं पहनी हैं. खून बहाने की बात करते हैं. हम लोगों के शरीर में भी खून ही है. फरियाना है फरिया लें."

भाजपा के प्रवक्ता निखिल आनंद ने कुशवाहा की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक बताया. उन्होंने कहा कि ऐसे बयानों को लोकतंत्र में सही नहीं कहा जा सकता.

लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party ) के चिराग पासवान ने कहा कि महागठबंधन एग्जिट पोल के बाद हताशा, निराशा, मायूसी में है. यही कारण है कि ऐसे बयान दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा, "ऐसे बयानों को गंभीरता से लेने की जरूरत है. ऐसे बयान कहीं से सही नहीं हैं." उल्लेखनीय है कि सभी चैनलों के एग्जिट पोल में राजग को बढ़त दिखाई गई है.

Share Now

\