आखिरी वार: आज थमेगा 2019 का चुनावी शोर, पीएम मोदी, राहुल-प्रियंका गांधी समेत ये दिग्गज करेंगे ताबड़तोड़ प्रचार
अंतिम दिन सभी पार्टियां इस चुनावी रण में अपनी पूरी ताकत झोंकने के लिए तैयार हैं. प्रचार के आखिरी दिन पीएम नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के रण में उतरेंगे. पीएम मोदी आज खरगौन में रैली को संबोधित करेंगे जबकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हिमाचल प्रदेश के सोलन में चुनाव प्रचार करेंगे.
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के सातवें और आखिरी चरण के लिए चुनावी शोर आज शाम थम जाएगा. अंतिम दिन सभी पार्टियां इस चुनावी रण में अपनी पूरी ताकत झोंकने के लिए तैयार हैं. प्रचार के आखिरी दिन पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मध्य प्रदेश के रण में उतरेंगे. पीएम मोदी आज खरगौन में रैली को संबोधित करेंगे जबकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) हिमाचल प्रदेश के सोलन में चुनाव प्रचार करेंगे. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी यूपी में चुनाव प्रचार करेंगी.
प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) का मिर्जापुर और कुशीनगर में रोड शो है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सलेमपुर-गोरखपुर में रैलियां करेंगे. वहीं एसपी-बीएसपी की साझा रैली चंदौली में होगी, जहां पर मायावती-अखिलेश-अजित सिंह मौजूद रहेंगे.
यह भी पढ़ें- 5 साल पहले जब मोदी को मिली थी प्रचंड जीत, देश भर में था जश्न का माहौल
बता दें कि चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पश्चिम बंगाल में कोई प्रचार नहीं होगा. लगातार हो रही हिंसा की घटनाओं के बाद चुनाव आयोग ने समय से एक दिन पहले ही यानी गुरुवार रात 10 बजे के बाद पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी है.
आखिरी चरण में 19 मई को 8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट भी शामिल है. इस चरण में उत्तर प्रदेश की 13, बिहार की 8, पश्चिम बंगाल की 9, पंजाब की 13, मध्य प्रदेश की 8, झारखंड की 3, हिमाचल प्रदेश की 4 और चंडीगढ़ की एक सीट पर मतदान होगा. 23 मई को नतीजे आएंगे.