लोकसभा चुनाव 2019: जितिन प्रसाद को लखनऊ से राजनाथ सिंह को दे सकते हैं टक्कर, प्रियंका ने बनाया ये प्लान

प्रसाद, , शाहजहांपुर के एक प्रमुख ब्राह्मण राजनीतिक परिवार से हैं. उनके पिता, स्वर्गीय जितेंद्र प्रसाद, कांग्रेस के दिग्गज नेता थे. उन्होंने सोनिया गांधी के खिलाफ अध्यक्ष का चुनाव लड़ा था.

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस नेता जतिन प्रसाद

लोकसभा चुनाव 2019 की लड़ाई बेहद दिलचस्प होती जा रही हैं. कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियां एक-दुसरे को शह और मात देने में जुट गई हैं. इस बीच खबर आ रही है कि कांग्रेस लखनऊ से जितिन प्रसाद को टिकट दे सकती हैं. लखनऊ से बीजेपी ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को दुबारा उम्मीदवार बनाया है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी इस सीट से सांसद चुने जा चुके हैं. 1991 से ये सीट बीजेपी का गढ़ रहा है. पिछली बार इस सीट से कांग्रेस ने रीता बहुगुणा जोशी को मैदान में उतारा था.

बहरहाल, अगर कांग्रेस इस सीट से जितिन प्रसाद को टिकट देती हैं तो मुकाबला दिलचस्प होगा. राजनाथ सिंह को दुबारा सांसद बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश की कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका गांधी ने प्रसाद की सीट बदली हैं.

यह भी पढ़े: नागपुर सीट पर नितिन गडकरी और नाना पटोले के बीच होगी टक्कर, जानें यहां का चुनावी इतिहास

प्रसाद, , शाहजहांपुर के एक प्रमुख ब्राह्मण राजनीतिक परिवार से हैं. उनके पिता, स्वर्गीय जितेंद्र प्रसाद, कांग्रेस के दिग्गज नेता थे. उन्होंने सोनिया गांधी के खिलाफ अध्यक्ष का चुनाव लड़ा था. जतिन प्रसाद ने पहली बार 2004 में चुनाव जीता था. 2009 में भी वे चुनाव जीतने में कामयाब रहे थे मगर 2014 में मोदी लहर में वो अपनी सीट बचा नहीं सके थे.

Share Now

\