लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में भाकपा उम्मीदवार कन्हैया कुमार के समर्थकों और ग्रामीणों में झड़प, रोड शो के दौरान दिखाए काले झंडे
कन्हैया कुमार (Photo Credit- PTI)

बेगूसराय:  बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party of India) के उम्मीदवार कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) के समर्थकों और स्थानीय लोगों के एक समूह के बीच रविवार को उस समय झड़प हो गई जब कुमार को रोड शो के दौरान यहां काले झंडे दिखाए गए. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब 12 से अधिक स्थानीय युवकों ने क्षेत्र के गढपुरा खंड के कोराय गांव में रोड शो निकाल रहे कुमार के खिलाफ नारेबाजी की और उन्हें काले झंडे दिखाए.

उन्होंने कहा कि एक पुलिस दल मौके पर पहुंचा और उसने स्थिति को नियंत्रण में किया. अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. बता दें कि मौजूदा लोकसभा चुनाव में बिहार की बेगूसराय सीट पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को कड़ी टक्कर दे रहे जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और भाकपा उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने इस मुकाबले को पढ़ाई और कड़ाही के बीच की लड़ाई करार दिया.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: कन्हैया कुमार आज बेगूसराय सीट से करेंगे नामांकन, तनवीर हसन और गिरिराज सिंह से होगी टक्कर

वहीं बेगूसराय लोकसभा सीट पर मतदाताओं की कुल संख्या 19,53,007 है जिनमें 10,38,983 पुरुष और 9,13,962 महिला मतदाता हैं. इस सीट पर भूमिहार मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है. इसके बाद मुसलमान, कुशवाहा, कुर्मी तथा यादव मतदाता हैं.