लोकसभा चुनाव 2019: गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने नामांकन से पहले की पूजा अर्चना, फिर निकाला रोड शो

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को अपना नामांकन करने से पहले लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद वह बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पहुंचे..

राजनाथ सिंह (Photo Credits: ANI)

लखनऊ:  गृहमंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने मंगलवार को अपना नामांकन करने से पहले लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद वह बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पहुंचे. राजनाथ ने पार्टी कार्यालय में अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि देश को आगे बढ़ाने में मोदी ने करिश्माई काम किया है. सार्वजनिक सभाओं में उनका आकर्षण देखने को मिल रहा है. चाहे केरल हो या कर्नाटक हर जगह लोग उन्हें सुनने के लिए आ रहे हैं.

राजनाथ ने कहा, "यहां का प्रत्याशी हूं. मुझे ज्यादा बोलने की जरूरत नहीं है. मैं लखनऊवासियों को जानता हूं. वे मुझे जानते हैं. मुझे विश्वास है कि वे मुझे दोबारा सेवा करने का अवसर प्रदान करेंगे." राजनाथ ने पार्टी कार्यालय से अपने रोड शो की शुरुआत की. जिसके लिए लखनऊ स्थित बीजेपी मुख्यालय में भारी संख्या में कार्यकर्ता आए हुए हैं.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: गृहमंत्री राजनाथ सिंह और कौशल किशोर आज भरेगें नामांकन

राजनाथ सिंह के अलावा मोहनलालगंज से बीजेपी अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर भी नामांकन दाखिल करेंगे. बीजेपी के इन उम्मीदवारों के नामांकन के दौरान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा सहित कई मंत्री और बीजेपी के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

राजनाथ सिंह का रोड शो बीजेपी दफ्तर, हजरतगंज चौराहा, डीएम आवास होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय तक जाएगा. इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, मंत्री ब्रजेश पाठक, सांसद कलराज मिश्र, जेडीयू के महासचिव केसी त्यागी भी मौजूद हैं.

Share Now

\