UP में बीजेपी को होगा भारी नुकसान, फिर भी होगी सत्ता के सबसे करीब: नेता-न्यूजएक्स एक्जिट पोल
बीजेपी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: बीजेपी नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) लोकसभा चुनाव में 242 सीटें जीत सकता है, जो बहुमत से 30 कम है. यह अनुमान नेता-न्यूजएक्स द्वारा किए गए एक्जिट पोल में सामने आया है.

एक्जिट पोल के अनुसार, कांग्रेस नेतृत्व वाला संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) 164 सीटें जीत सकता है. जबकि बसपा-सपा-रालोद महागठबंधन 43 सीटें जीत सकता है.

एक्जिट पोल के अनुसार, चूंकि किसी भी दल को बहुमत नहीं मिल रहा है, लिहाजा तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस), बीजू जनता दल (बीजद), तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) और महागठबंधन 2019 में किंगमेकर बन सकते हैं.

नेता-न्यूजएक्स एक्जिट पोल के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 202 सीटें (2014 से 30 प्रतिशत कम), जबकि कांग्रेस 107 (2014 से 140 प्रतिशत अधिक) सीटें जीत सकती है. जबकि आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली में सारी सीटें हार सकती है.

एक्जिट पोल के अनुसार, "नेता एक्जिट पोल में 542 संसदीय सीटों में 47 लाख से अधिक मतदाताओं ने हिस्सा लिया है, जबकि इसके ओपिनियन पोल में 2.5 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने हिस्सा लिया है."

एक्जिट पोल के अनुसार, बसपा-सपा-रालोद का महागठबंधन लोकसभा में 43 सीटों के साथ तीसरी सबसे बड़ी ताकत के रूप में उभर सकता है. जबकि वाम दल मात्र पांच सीटें जीत सकते हैं, जो 2014 की 10 सीटों से आधी है.

बीजेपी को उत्तर प्रदेश में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

एक्जिट पोल के अनुसार, "उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने 2014 में 80 में से 71 सीटें जीती थी, लेकिन इस बार महागठबंधन के कारण उसे भारी नुकसान हो सकता है. बीजेपी इस बार यहां 33 सीटें जीत सकती है. महागठबंधन को 41 सीटें (बसपा को 22, सपा को 20 और रालोद को एक), जबकि कांग्रेस को चार सीटें मिल सकती हैं."

एक्जिट पोल के अनुसार, "कांग्रेस उन सभी राज्यों में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है, जहां बीजेपी से उसकी सीधी लड़ाई है. इसमें असम, दिल्ली, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक और महाराष्ट्र शामिल हैं."