लोकसभा चुनाव 2019: तमिलनाडु की 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव शुरू
तमिलनाडु की चार विधानसभा सीटों-अरावाकुरुचि, सुलुर, तिरुपरनकुंद्रम और ओट्टापिदरम के उप चुनाव के लिए रविवार सुबह मतदान शुरू हो गया...
चेन्नई: तमिलनाडु की चार विधानसभा सीटों-अरावाकुरुचि, सुलुर, तिरुपरनकुंद्रम और ओट्टापिदरम के उप चुनाव के लिए रविवार सुबह मतदान शुरू हो गया. इसी तरह,तमिलनाडु में इरोड, धर्मपुरी, तिरुवल्लुर और कोड्डालोर लोकसभा सीटों के 13 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे पुनर्मतदान शुरू हो गया. इन चार संसदीय क्षेत्रों में मतदाता 137 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करेंगे.
हालांकि, मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ अन्ना द्रमुक, मुख्य विपक्षी दल द्रविड़ मुनेत्र कड़गम और एएमएमके से निकाले गए निर्दलीय उम्मीदवार टी.टी.वी. दिनाकरन के बीच है. यहां से अभिनेता-राजनेता कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि मैयम (एमएनएम) के उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बिहार: सिर से जुड़ी जुड़वा बहनों को अलग-अलग वोट करने का मिला अधिकार, आज करेंगी मतदान
प्रदेश में लोकसभा चुनावों के साथ 18 अन्य विधानसभा सीटों पर 18 मई को उप चुनाव हुए थे.चुनाव आयोग के अनुसार, सुरक्षा व्यवस्था के लिए चुनाव में लगभग 16,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. राज्य की इन 22 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव के परिणाम सत्तारूढ़ अन्ना द्रमुक, विपक्षी द्रमुक और एएमएमके के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं.