नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री और बिहार के बेगूसराय संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने को लेकर नोटिस जारी किया. चुनाव आयोग ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) उम्मीदवार गिरिराज सिंह को मुस्लिम के विरुद्ध विवादित बयान को लेकर नोटिस जारी किया है.
आयोग ने बेगूसराय के जी. डी. कॉलेज में 24 अप्रैल को सिंह द्वारा दिए गए बयान का जिक्र किया है, जिसमें उन्होंने कहा, "राष्ट्र उनको कभी माफ नहीं करेगा जो वंदे मातरम नहीं बोलेंगे या मातृभूमि का सम्मान नहीं कर सकते हैं. मेरे पूर्वजों का निधन सिमरिया घाट में हुआ, लेकिन उनको कब्र की जरूरत नहीं हुई, लेकिन आपको तीन हाथ जमीन चाहिए."
यह भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव 2019: गिरिराज सिंह को चुनाव आयोग का नोटिस, मुस्लिमों को लेकर दिया था आपत्तिजनक बयान
जिले का सिमरिया घाट गंगा तट पर श्मशान घाट है. जिला प्रशासन ने सिंह के खिलाफ बेगूसराय शहर के थाने में प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज करवाई है. चुनाव आयोग ने नोटिस में कहा है कि प्रथम दृष्टया सिंह ने आदर्श आचार संहिता और जन-प्रतिनिधि कानून का उल्लंघन किया है. इसके अलावा, उन्होंने जानबूझकर सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का उल्लंघन किया है.
शीर्ष अदालत के आदेश में चुनाव के दौरान जाति और धर्म के इस्तेमाल करने पर रोक लगाई गई है. चुनाव आयोग ने सिंह को नोटिस मिलने के 24 घंटे के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा है, जिसमें विफल होने पर आयोग इस मामले में उनको आगे बताए बिना फैसला ले सकता है.