लोकसभा चुनाव 2019: EC के आदेश पर ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को घेरा, कहा- BJP के हाथों बिका हुआ है चुनाव आयोग

ममता बनर्जी ने कहा चुनाव आयोग बीजेपी के हाथों बिका हुआ है. ममता बनर्जी ने आगे कहा, "मैं चुनाव आयोग के रवैये से बहुत दुखी हूं, लेकिन मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है. मैंने जो भी कहा है, मैं उसके लिए जेल जाने को भी तैयार हूं. मैं सच कहने से डरती नहीं हूं."

सीएम ममता बनर्जी (Photo Credit-PTI)

चुनाव आयोग (Election Commission) ने पश्चिम बंगाल की हिंसा और बवाल को खत्म करने के लिए बुधवार को सख्त कदम उठाया. चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में एक दिन पहले गुरुवार रात 10 बजे तक चुनाव प्रचार खत्म करने का आदेश जारी किया है. EC के इस आदेश के बाद ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सहित पूरा विपक्ष पीएम मोदी और अमित शाह पर बरस रहा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत केंद्र सरकार पर हमला बोल रही हैं.

इस बार ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को BJP का भाई करार दिया. ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना स्थित मथुरापुर में कहा, ‘पिछली रात हमें पता चला कि बीजेपी ने चुनाव आयोग में एक शिकायत दर्ज कराई है. नरेंद्र मोदी संग चुनाव आयोग की मीटिंग होने के बाद हमारा आयोग संग मीटिंग करने का कोई मतलब नहीं था. क्योंकि चुनाव आयोग और बीजेपी भाई-भाई हैं.

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: मायावती ने EC के फैसले पर उठाए सवाल, कहा- ममता बनर्जी को निशाना बना रही है BJP

ममता बनर्जी ने कहा अब तक चुनाव आयोग को एक पक्षपाती संस्था थी. अब पूरा देश कह रहा है कि चुनाव आयोग बीजेपी के हाथों बिका हुआ है. ममता बनर्जी ने आगे कहा, "मैं चुनाव आयोग के रवैये से बहुत दुखी हूं, लेकिन मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है. मैंने जो भी कहा है, मैं उसके लिए जेल जाने को भी तैयार हूं. मैं सच कहने से डरती नहीं हूं."

ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी मूर्तियां तोड़ रही है. बीजेपी मूर्तियां तोड़ने के लिए जानी जाती है. ममता ने आगे कहा कि वे याद रख लें जो उन्होंने किया उसका हम बदला लेंगे.

Share Now

\