लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) का बिगूल बज चुका है और इसके मद्देनजर सियासी दल गठबंधन की प्रक्रिया या फिर गठबंधन में शामिल पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग फाइनल करने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में बुधवार को कर्नाटक (Karnataka) में कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन (Congress-JDS Alliance) ने आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए सीट शेयरिंग का फॉर्मूला फाइनल कर लिया. गठबंधन के तहत कांग्रेस कर्नाटक में 20 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि जेडीएस के पास आठ लोकसभा सीटें होंगी.
बता दें कि कर्नाटक में अभी कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन की सरकार है और जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी मुख्यमंत्री हैं. सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और जेडीएस महासचिव दानिश अली के बीच केरल के कोच्चि में बुधवार शाम हुई बैठक में सीट शेयरिंग पर मुहर लगाई गई. सूत्रों के मुताबिक जेडीएस उत्तर कन्नड, चिक्कमंगलूर, शिवमोगा, तुमकुर, हासन, मांडया, बेंगलुरू उत्तर और विजयपुर सीट से अपने उम्मीदवार उतारेगी. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: भारत का सबसे छोटा पोलिंग बूथ, केवल एक वोटर करेगा मतदान
Karnataka:Congress and JDS seat sharing done. Congress to contest on 20 seats and JD(S) to contest on 8 seats out of the 28 Lok Sabha seats pic.twitter.com/HmkD4esdYT
— ANI (@ANI) March 13, 2019
गौरतलब है कि राहुल गांधी और जेडीएस प्रमुख एचडी देवगौड़ा के बीच हाल ही में हुई एक बैठक में देवगौड़ा ने अपनी मांग में कटौती करते हुए कांग्रेस से उनकी पार्टी को 28 में से कम से कम 10 सीटें देने को कहा था.
भाषा इनपुट