लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस ने सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

कांग्रेस ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ निर्वाचन आयोग (Election Commission) में शिकायत दर्ज कराई...

अरविंद केजरीवाल (Photo Credit- IANS)

नई दिल्ली:  कांग्रेस ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ निर्वाचन आयोग (Election Commission) में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन पर मतदातओं को लुभाने के लिए सांप्रदायिक और भड़काऊ बयान देने का आरोप लगाया गया है. कांग्रेस ने आयोग से उनके चुनाव प्रचार पर रोक लगाने की मांग की है. पूर्वी दिल्ली के पूर्व सांसद संदीप दीक्षित की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल कश्मीरी गेट स्थित मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिला.

दीक्षित ने मीडिया से बातचीत में कहा, "हमने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उनका ध्यान केजरीवाल के एक टेलीविजन साक्षात्कार की ओर आकृष्ट कराया गया है. केजरीवाल ने मुस्लिम मतदाताओं से कहा कि वह कांग्रेस को वोट न दें, क्योंकि पार्टी को एक भी हिंदू वोट नहीं मिलने जा रहा है."

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस चुनाव को लोकतंत्र, संविधान और एकता की लड़ाई करार दिया

उन्होंने कहा, "केजरीवाल का बयान घोर सांप्रदायिक और गैरकानूनी है. उनका हिंदू और मुस्लिम वोट बांटने का इरादा है." दीक्षित ने कहा कि पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने आयोग से केजरीवाल के भड़काऊ बयान पर संज्ञान लेने और उनके चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगाने को कहा है.

Share Now

\