लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस ने की 6 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा, शीला दीक्षित सहित अन्य बड़े नाम शामिल
प्रातीकात्मक तस्वीर (फ़ाइल फोटो)

नई दिल्ली:  कांग्रेस ने राष्ट्रीय राजधानी में 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली के 7 संसदीय क्षेत्रों में से 6 क्षेत्रों के लिए सोमवार को अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी. ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी के महासचिव मुकुल वासनिक द्वारा हस्ताक्षरित पत्र के अनुसार, पार्टी ने उत्तरी-पूर्वी दिल्ली से शीला दीक्षित, नई दिल्ली से अजय माकन, चांदनी चौक से जे.पी. अग्रवाल, पूर्वी दिल्ली से अरविंदर सिंह लवली और उत्तरी दिल्ली से राजेश लिलोथिया को प्रत्याशी घोषित किया है.

इसके साथ ही केंद्रीय चुनाव समिति के प्रभारी वासनिक के पत्र के अनुसार, "पश्चिमी दिल्ली सीट के प्रत्याशी महाबल मिश्रा होंगे." वहीं, पार्टी ने अब तक दक्षिणी दिल्ली सीट के प्रत्याशी के नाम पर निर्णय नहीं लिया है.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: दिल्ली में मनोज तिवारी के समर्थन में उतरीं सपना चौधरी, बीजेपी में शामिल होने से किया इनकार

वहीं मध्य प्रदेश के भोपाल संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) का समर्थन करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party of India) ने अपना उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारा है.