लोकसभा चुनाव 2019: चुनाव ड्यूटी में तैनात तीन व्यक्तियों की हुई मौत, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जताया शोक

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) ने प्रदेश में लोकसभा चुनाव डियूटी में तैनात तीन व्यक्तियों के निधन पर शोक व्यक्त किया है....

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर File Photo | (Photo Credits: ANI)

शिमला:  हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) ने प्रदेश में लोकसभा चुनाव डियूटी में तैनात तीन व्यक्तियों के निधन पर शोक व्यक्त किया है. मृतकों के आश्रितों को 15-15 लाख रुपये देने की घोषणा की गई है. मृतकों में किन्नौर जिला के सपरी के विनीत कुमार, सोलन जिला के अर्की के देवी सिंह तथा कुल्लू जिला के मनाली के लोटराम शामिल हैं.

मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार दुख की इस घड़ी में उनके साथ हैं. मुख्यमंत्री ने ईश्वर से मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करने तथा शोक संतप्त परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है.

यह भी पढ़ें: शिमला: चलती कार में ‘रेप’ की जांच के लिए SIT गठित, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिए न्यायिक जांच के आदेश

मुख्य सचिव बी.के. अग्रवाल ने भी चुनाव डियूटी पर तैनात तीनों व्यक्तियों के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की है.

Share Now

\