लोकसभा चुनाव 2019: पटना एयरपोर्ट पर रविशंकर प्रसाद और आर के सिन्हा के समर्थक आपस में भिड़े, जमकर हुई मारपीट
पटना एयरपोर्ट पर रविशंकर प्रसाद और आर. के. सिन्हा के समर्थक आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट की.
बिहार (Bihar) की वीआईपी सीटों में से एक पटना साहिब (Patna Sahib) में टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी (BJP) में घमासान मच गया है. दरअसल, शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट काटे जाने के बाद इस बार बीजेपी ने रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) को पटना साहिब से अपना उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में इसी क्षेत्र से टिकट के प्रबल दावेदार आर. के. सिन्हा (R. K. Sinha) नाराज हो गए. इसकी बानगी मंगलवार को पटना एयरपोर्ट पर भी देखने को मिली, जब रविशंकर प्रसाद और आर. के. सिन्हा के समर्थक आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट की.
दरअसल, पटना साहिब से आर. के. सिन्हा को टिकट न मिलने से नाराज उनके समर्थकों ने एयरपोर्ट पर रविशंकर प्रसाद को काले झंडे दिखाए और 'वापस जाओ' के नारे लगाए. इस पर रविशंकर प्रसाद समर्थकों के साथ उनकी भिड़ंत हो गई. इस दोरान एयरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल था. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: क्या गिरिराज सिंह को नवादा से बेदखल कर नीतीश कुमार ने पूरा किया अपना बदला?
देखें वीडियो-
गौरतलब है कि आर. के. सिन्हा अभी बीजेपी कोटे से राज्यसभा के सांसद हैं और सिक्योरिटी मुहैया कराने वाली एजेंसी SIS के मालिक हैं. पटना साहिब से आर. के. सिन्हा को टिकट दिए जाने की चर्चा थी लेकिन आखिरी वक्त में रविशंकर प्रसाद का टिकट फाइनल कर दिया गया. बता दें कि सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू होंगे और 19 मई तक चलेंगे. मतगणना 23 मई को होगी. देशभर में लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, छह मई, 12 मई और 19 मई को होंगे. पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में सातवें चरण यानी 19 मई को वोटिंग होगी.