मिशन 2019: तमिलनाडु में AIADMK और बीजेपी ने थामा एक दूसरे का दामन, 21-5 का फार्मूला तय
बीजेपी आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारी में पूरे जोर शोर के साथ जुटी हुई है. महाराष्ट्र में शिवसेना से गठबंधन करने के एक दिन बाद बीजेपी ने मंगलवार को तमिलनाडु में एआईएडीएमके के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान किया.
चेन्नई: बीजेपी आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारी में पूरे जोर शोर के साथ जुटी हुई है. महाराष्ट्र में शिवसेना से गठबंधन करने के एक दिन बाद बीजेपी ने मंगलवार को तमिलनाडु में एआईएडीएमके के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान किया.
बीजेपी लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु और पुडुच्चेरी में वहां की सत्ताधारी पार्टी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कझगम (एआईएडीएमके) और पट्टाली मक्कल कत्ची (पीएमके) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी. एआईएडीएमके के संयोजक और उपमुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता पीयूष गोयल ने इस गठबंधन की घोषणा की.
गठबंधन का ऐलान करते हुए बीजेपी नेता पीयूष गोयल ने कहा कि 21 विधानसभा के उपचुनाव में बीजेपी एआईएडीएमके उम्मीदवारों का समर्थन करेगी. वहीं तमिलनाडु के उप-मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम ने कहा कि तमिलनाडु और पुडुच्चेरी की कुल 40 सीटों में से बीजेपी पांच सीटों पर चुनाव लड़ेगी. साथ ही हम दोनों ही जगहों पर एक साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे.
दोनों दलों के बीच दूसरे और अंतिम दौर की चर्चा के बाद यह घोषणा की गई. चर्चा में मुख्यमंत्री पलानीस्वामी भी शामिल थे. गोयल तमिलनाडु के लिए बीजेपी के प्रभारी हैं.
इससे पहले एआईएडीएमके ने पीएमके के साथ समझौता किया जिसके तहत वेन्नियार की पार्टी को 40 में से सात सीटें दी गईं. इसके साथ ही केंद्र शासित क्षेत्र पुडुचेरी की सीट भी पीएमके के हिस्से में गई है.
गौरतलब हो कि तमिलनाडु में लोकसभा की कुल 39 सीटें हैं. साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में एआईएडीएमके को कुल 37 सीटों पर जीत मिली थी. जबकि पीएमके के खाते में 1 सीट और बीजेपी का पहली बार एक सीट के साथ खाता खुला था.