मिशन 2019: बीजेपी ने जारी किया 'संकल्प पत्र', राष्ट्रवाद सर्वोपरि, किसानों और व्यापारियों के लिए खुला पिटारा, महिलाओं के लिए भी बड़ी सौगातें

बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र का नाम ‘संकल्पित भारत, सशक्त भारत’ रखा है. बीजेपी ने यह संकल्प पत्र पहले चरण के चुनाव से मात्र 3 दिन पहले जारी किया है. इस मौके पर पीएम मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरुण जेटली मौजूद रहे.

बीजेपी ने जारी किया 'संकल्प पत्र' (Photo- BJP Twitter)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए सत्ताधारी बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र (Sankalp Patra) जारी किया है. बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र का नाम ‘संकल्पित भारत, सशक्त भारत’ रखा है. बीजेपी ने यह संकल्प पत्र पहले चरण के चुनाव से मात्र 3 दिन पहले जारी किया है. इस मौके पर पीएम मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरुण जेटली मौजूद रहे. राजनाथ सिंह ने बीजेपी का संकल्प पत्र जारी किया. बीजेपी के इस संकल्प पत्र को कांग्रेस के घोषणा पत्र के वार के रूप में देखा जा रहा है.

पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने इस दौरान पार्टी की 5 साल की उपलब्धियों को देश के सामने रखा. अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि 2014 में हमने देश के सामने 5 साल का विजन रखा था, जिसपर देश की जनता ने विश्वास रखते हुए हमें बहुमत दिया था. पूर्ण बहुमत के बावजूद हमने NDA की सरकार बनाई और देश को आगे बढ़ाने का काम किया. अमित शाह ने कहा कि पांच साल के कार्यकाल में हमारी सरकार ने ऐतिहासिक काम किया है, देश के इतिहास में ये पांच साल विकास के लिए जाने जाएंगे. अमित शाह ने कहा कि हमने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी. पांच साल के कार्यकाल में मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार का कोई भी आरोप नहीं है.

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी ने लॉन्च किया 'फिर एक बार मोदी सरकार' कैंपेन, आप भी देखिए यह Video

शाह ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने देश में अस्थिरता को खत्म किया है. अमित शाह ने कहा कि हमारी सरकार ने 50 करोड़ लोगों को गरीबी के स्तर से ऊपर उठाया है, आज देश महाशक्ति बनकर उभरा है. उन्होंने कहा कि 2014 में भारत की अर्थव्यवस्था 11 वें नंबर पर थी, आज हम दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं और तेजी से 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए अग्रसर हैं.

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी का संकल्प 

किसानों के लिए बड़ी घोषणा

देश सुरक्षा का वादा

अर्थव्यवस्था पर मजबूत बनेगा भारत

नए भारत की बुनियाद

स्वस्थ भारत

महिला सशक्तिकरण

सांस्कृतिक धरोहर

अहम मुद्दे

BJP अध्यक्ष ने कहा कि हमने 6 करोड़ लोगों के साथ चर्चा कर इस संकल्प पत्र को तैयार किया है. उन्होंने कहा कि हम 75 बड़े संकल्पों के साथ चुनाव में जा रहे हैं.

 

Share Now

\