लोकसभा चुनाव परिणाम आने से पहले गिरिराज की शरण में पहुंचीं हेमा मालिनी, दर्शन कर मांगा आशीर्वाद

उत्तर प्रदेश के मथुरा लोकसभा क्षेत्र से दूसरी बार चुनाव मैदान में उतरीं हेमामालिनी ने चुनाव परिणाम आने से पहले गोवर्धन पहुंचकर गिरिराज महाराज के दर्शन किये और जीत के लिए आशीर्वाद मांगा।

हेमा मालिनी (Photo Credits Insta)

मथुरा. उत्तर प्रदेश के मथुरा लोकसभा क्षेत्र से दूसरी बार चुनाव मैदान में उतरीं हेमामालिनी ने चुनाव परिणाम आने से पहले गोवर्धन पहुंचकर गिरिराज महाराज के दर्शन किये और जीत के लिए आशीर्वाद मांगा। मथुरा सीट से भाजपा उम्मीदवार हेमामालिनी मंगलवार को मुम्बई से मथुरा पहुंचीं और गोवर्धन पहुंचकर गिरिराज महाराज के दर्शन किये और जीत के लिए आशीर्वाद मांगा। परिक्रमा के दौरान उनके कुछ परिजन और निकट संबंधी भी साथ थे।

आपको बता दें कि 2014 लोकसभा चुनावों में मोदी लहर के दौरान सिने तारिका हेमा मालिनी ने बीजेपी की टिकट पर करीब 3 लाख वोटों से जयंत चौधरी को पटकनी दी थी.

हेमा को 5,74,633 वोट मिले. जबकि जयंत चौधरी को 2,43,890 ही वोट मिले. बसपा के योगेश द्विवेदी 1,73,572 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे. इस दौरान 1953 नोटा भी दबाए गए.

Share Now

\