नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को वाराणसी में ‘‘चुनौती’’ देने वाले बीएसएफ के पूर्व कॉंस्टेबल तेज बहादुर यादव (Tej Bahadur Yadav) की प्रशंसा करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि ‘‘हरियाणा की मिट्टी में कोई तो बात है’’. यादव हरियाणा के रहने वाले हैं. आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक केजरीवाल ने अपना जिक्र करते हुए ट्वीट किया कि 2014 में भी हरियाणा के ही एक व्यक्ति ने वाराणसी में मोदी को चुनौती दी थी.
भोजन की खराब गुणवत्ता को लेकर शिकायत करने के बाद 2017 में बर्खास्त किए गए बीएसएफ के पूर्व जवान यादव को उत्तर प्रदेश में बसपा, सपा और रालोद गठबंधन ने उम्मीदवार घोषित किया है.
अखिलेश जी, आपको बहुत बहुत बधाई
PM को चुनौती देने के लिए तेज़ बहादुर को सलाम
एक तरफ़ माँ भारती के लिए जान दाँव पर लगाने और जवानों के हक़ की लड़ाई में अपनी नौकरी गँवाने वाला शख़्स
दूसरी ओर जवानों की आवाज़ उठाने वाले की नौकरी छीनने और जवानों की लाशों पर वोट माँगने वाला शख़्स https://t.co/xRJvJg1maV
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 29, 2019
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: BSF से निकाले गए जवान तेज बहादुर यादव वाराणसी से नरेंद्र मोदी के खिलाफ लड़ सकते हैं चुनाव
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘हरियाणा की मिट्टी में कुछ तो है. पिछली बार भी हरियाणा वाले ने मोदी जी को वाराणसी में चुनौती दी थी, इस बार भी हरियाणा का जवान मोदी जी को टक्कर देने पहुंचा है. सपा-बसपा गठबंधन के इस उम्मीदवार को पूरे देश की ओर से ढेरों शुभकामनाएं. ’’ हरियाणा में जन्मे एवं पले-बढ़े केजरीवाल 2014 के आम चुनाव में मोदी के खिलाफ खड़े हुए थे लेकिन उन्हें तीन लाख से अधिक मतों से हार का सामना करना पड़ा था.